Aurangabad News : छठ करने पहुंचे युवक की ससुराल में मौत
Aurangabad News: अस्पताल में परिजनों ने किया बवाल, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हुआ मामला शांत
औरंगाबाद नगर. फेसर थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव में उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक युवक की संदिग्ध मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर बवाल किया. हालांकि, पुलिस व जनप्रतिनिधियों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. मृतक की पहचान कानपुर शहर के बड़ी मस्जिद निवासी छोटे लाल यादव के पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है. रवि छठ के 10 दिन पहले अपने ससुराल पिरौंटा गांव पहुंचा था. उसकी पत्नी भी छठ करने मायके में ही थी. शुक्रवार की रात रवि की अचानक तबीयत खराब हो गयी. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ठीक होने के बाद वापस ससुराल चला गया. शनिवार की सुबह फिर उसकी तबीयत खराब हो गयी. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर सदर अस्पताल में बवाल शुरू कर दिया. चिकित्सा कर्मियों से भी उलझ पड़े. घटना की सूचना पर लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पिरौंटा के भाजपा नेता रंजीत कुमार ने भी लोगों को समझाया. डॉ सुभाष कुमार ने बताया कि युवक की स्वभाविक मौत हुई है. इधर नगर थाना के पुलिस के पदाधिकारी भी पहुंचे गये और मामले की जानकारी ली. कुछ ही क्षण में मृतक का भाई भी पहुंच गया. अंतत: पुलिस के समक्ष फर्द बयान कर परिजन शव लेकर घर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है