9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : छत्तीसगढ़ के मजदूर की अलाव तापने के दौरान झुलसने से मौत

Aurangabad News : एनटीपीसी के समीप अलाव तापने के दौरान हुई घटना, मजदूर कंपनी में कोयला अनलोडिंग करने का करता था काम

औरंगाबाद ग्रामीण.

नवीनगर प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी के गेट नंबर एक के समीप 45 वर्षीय युवक का झुलसा शव पुलिस ने बरामद किया है. मृत युवक की पहचान छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के करूंमहुआ गांव निवासी सुखलाल मझवार के पुत्र गरीब लाल मझवार के रूप में हुई है. यह घटना बुधवार की अहले सुबह की बतायी जा रही है.

एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना का साक्ष्य संकलन करने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. मृतक की जब पहचान हुई, तो पता चला कि वह अपने गांव के ही कुछ लोगों के साथ एनटीपीसी में मजदूरी करता था. बाहर से जो एनटीपीसी में कोयला आता था, उसे उतारने का काम करता था. रात में वह एनटीपीसी गेट नंबर एक स्थित सड़क के दूसरी ओर अपने साथियों के साथ अलाव ताप रहा था. इसी दौरान किसी तरह आग की चपेट में आने से झुलस कर उसकी मौत हो गयी.

इधर-उधर भागने लगे साथ में आग ताप रहे लाेग

इधर, जानकारी मिली कि घटना के दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. साथ में आग ताप रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. आग की जद में आने से मौके पर ही मजदूर की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एनटीपीसी खैरा थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे और तहकीकात की. फिलहाल एफएसएल की टीम जांच पड़ताल कर रही है. एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार पप्पू ने बताया कि आग तापने के दौरान एनटीपीसी के एक मजदूर की मौत हुई है. उसके पास से एक आधार कार्ड की भी बरामद हुआ है, जिससे उसकी पहचान हुई. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें