11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : देव छठ मेला : श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

Aurangabad News:जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र का बारीकी से किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

देव. प्रसिद्ध देव छठ मेले की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसको लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी अंबरीष राहुल ने मेला क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई प्रमुख स्थानों पर पार्किंग, आवासन, पेयजल, प्रकाश व अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया गया. डीएम ने मेला क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. डीएम व एसपी ने मेला क्षेत्र में घूम-घूमकर सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देव मोड़ के पास पार्किंग स्थल, राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय आवासन स्थल, थाना के पास मेला मैदान आवासन स्थल, देव-अंबा रोड स्थित सिंचाई कॉलोनी पार्किंग एवं आवासन स्थल, चांदपुर विद्यालय पार्किंग एवं आवासन स्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही देव-औरंगाबाद रोड स्थित माले नगर, बेलसारा, भुइंया बिगहा पार्किंग एवं आवासन स्थल की भी स्थिति देखी. मेला क्षेत्र के सभी प्रमुख मार्गों का सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा श्रद्धालुओं को न हो. डीएम ने कहा कि देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु देव छठ मेले में आते हैं. उनकी सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने मेला क्षेत्र में पेयजल, टेंट, प्रकाश और सफाई व्यवस्था पर जोर दिया और जिन स्थानों पर कमियां पायी गयी, वहां समय पर सुधार के निर्देश दिए. डीएम ने सभी व्यवस्थाओं को छठ पूजा से पहले पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास

देव छठ मेला के दौरान लाखों श्रद्धालु भगवान सूर्य की आराधना के लिए पहुंचते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मेला क्षेत्र में पार्किंग, आवासन, पेयजल, टेंट और प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में व्यापक कदम उठाए हैं. डीएम ने कहा कि सुरक्षा, बिजली आपूर्ति, दूध आपूर्ति, सड़क मरम्मत, और पेयजल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध होंगी. इसके अलावा अतिरिक्त सुविधा बढ़ाने की दिशा में भी प्रशासन सक्रिय है, ताकि व्रतियों को हर संभव सुविधा प्रदान की जा सके. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, वरीय उप समाहर्ता मेराज जमील, सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विकास कुमार, सीओ दीपक कुमार, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार, नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल, नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, बिजली विभाग एसडीओ शिव रतन लाल व पीएचइडी के अन्य अधिकारी भी शामिल थे.

प्रशासनिक तैयारियों में तेजी

जिला प्रशासन छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर रहा है. विशेष रूप से देव छठ मेला क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को सुलझाने के लिए कई स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. इसके साथ ही आवासन स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इन स्थलों पर पर्याप्त पेयजल, टेंट और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जहां कहीं भी कोई कमी नजर आये, उसे तुरंत दूर किया जाये और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हो. छठ व्रतियों के लिए देव मेला क्षेत्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति, साफ-सफाई, सुरक्षा और चिकित्सा सुविधाओं का भी इंतजाम किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मेला क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगायेगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सके. पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं, जिसमें सीसीटीवी कैमरे, पुलिस बल और स्वच्छता कर्मचारियों की तैनाती शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें