16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : श्रद्धालुओं से गुलजार होने लगी सूर्य नगरी देव

Aurangabad News: कार्तिक छठ मेले को लेकर देव में जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गयी है

औरंगाबाद शहर/देव. आज मंगलवार से नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ प्रारंभ होगा. साथ ही देव छठ मेले का भी आगाज होगा. सूर्य नगरी देव श्रद्धालुओं से गुलजार होने लगी है. व्रतियों व श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. चार दिनों तक देव जगमग रहेगा. छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं ने सोमवार को पूजन सामग्री आदि की खरीदारी की. इसको लेकर बाजार में सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ दिखी. कार्तिक छठ मेले को लेकर देव में जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे और भगवान सूर्य की उपासना करेंगे. इसे देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्थाएं की गयी है. छठ मेले का उद्घाटन समारोह कुंड परिसर में होगा. सूचना प्रावैधिकी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, सांसद अभय कुमार सिन्हा व काराकाट के सांसद राजाराम सिंह मौजूद रहेंगे. इनके अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी. सोमवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री अन्य पदाधिकारियों के साथ देव पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्हें जहां भी कमियां दिखी, उसे तत्काल दूर करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ संतान कुमार सिंह, एसडीपीओ-2 अमित कुमार समेत अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएम ने देव सूर्य मंदिर, सूर्य कुंड तालाब समेत मेला क्षेत्र का घूम-घूमकर जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि यह ध्यान रखा जाये कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. आवासन, पेयजल, बिजली, सुरक्षा समेत सभी तरह की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हो. ज्ञात हो कि मंगलवार को नहाय-खाय के साथ छठ व्रत की शुरूआत होगी. इसके बाद बुधवार को खरना की विधि संपन्न होगी. गुरुवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जायेगा और फिर शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही आस्था का महापर्व छठ संपन्न होगा.

भीड़ नियंत्रण पर जोर, तैनात रहेंगे सुरक्षा बल

देव में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. भगवान भास्कर की नगरी में लाखों की संख्या में लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तमाम व्यवस्था की गयी है. सुरक्षाबलों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट के रूप में पदाधिकारी भी भीड़ को नियंत्रित करने व विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे रहेंगे. श्रद्धालुओं व व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए हर सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग भी की गयी है. बिजली, पानी, वाहन के साथ साथ रहने के लिए आवासन की व्यवस्था है.

जिला प्रशासन ने भी की है आवासन की व्यवस्था

देव में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी हो गया है. कुछ श्रद्धालुओं द्वारा पहले ही किराये पर मकान ले लिया गया है, ताकि पर्व के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो. हालांकि, जिला प्रशासन द्वारा आवासन की व्यवस्था की गयी है. डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, एडीएम ललित भूषण रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास रंजन, अंचलाधिकारी दीपक कुमार आदि लोग मौजूद थे.

औरंगाबाद के सभी घाटों पर उमड़ेंगे श्रद्धालु

देव के अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों के घाटों पर भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ेगा. जिला मुख्यालय स्थित अदरी नदी घाट पर लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे और भगवान सूर्य की आराधना करेंगे. इसके अलावा कर्मा रोड चहका घाट, जसोइया घाट, पवई घाट, तिवारी घाट के साथ-साथ प्रखंडों के घाटों पर श्रद्धालु पहुंचेंगे. सभी घाटों की साफ-सफाई की गयी है और बेहतर प्रकाश व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें