औरंगाबाद/देव. औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के कटैया गांव में डायरिया से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. इस गांव में फिलहाल दो दर्जन के करीब लोग डायरिया से पीड़ित हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान शिवशंकर पांडेय के रूप में हुई है. जिन लोगों का इलाज चल रहा है उनमें सत्यम कुमार, शिवम कुमार, स्वीटी मिश्रा, हिमांशु कुमार, कान्हा, आयुष, चांदनी देवी, उमरावती देवी आदि शामिल है. वैसे फूड प्वाइजनिंग की बात भी चर्चा में है, लेकिन इस चर्चा को बल नहीं मिल रहा है. जानकारी के अनुसार सरयू पांडेय नामक व्यक्ति के निधन के बाद शनिवार को ब्रह्मभोज था. काफी लोग इसमें शामिल हुए थे. सोमवार को बरखी हुआ था. कुछ लोग खाने के बाद बीमार हो गये थे. हालांकि ब्रह्मभोज हुए पांच से छह दिन बीत गये, लेकिन गुरुवार से पीड़ितों की संख्या बढ़ी. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि ब्रह्मभोज से नहीं बल्कि दूषित पानी, खाना या गंदगी से डायरिया का प्रकोप बढ़ा. गुरुवार की देर रात इलाजरत शिवशंकर पांडेय की मौत हो गयी. इलाज कराने पहुंचे लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था पर नाराजगी जतायी. कहा कि जिस व्यक्ति की मौत हुई उनका बेहतर तरीके से इलाज नहीं किया गया. जब उनकी मौत हो गयी तो रेफर कर दिया गया. इधर, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि डायरिया की वजह से लोगों की हालत खराब हुई. हर संभव बेहतर इलाज किया गया. इधर, शिशु वार्ड में इलाजरत बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि गांव में मेडिकल कैंप की आवश्यकता है. वैसे सिविल सर्जन को पूरी जानकारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है