Loading election data...

Aurangabad News : प्रमंडलीय आयुक्त व आइजी ने लिया जायजा

Aurangabad News:देव मेला क्षेत्र, सूर्य कुंड तालाब व बाजार का भी जायजा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:38 PM

औरंगाबाद/देव. बुधवार को मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा व आइजी मगध रेंज छत्रनील सिंह ने देव सूर्य नगरी में लगने वालेछठ मेले की तैयारी व विधि व्यवस्था को लेकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. आयुक्त व आइजी ने सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. डीएम श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने अंग वस्त्र व देव सूर्य मंदिर का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय व अन्य सदस्यों ने भी सम्मानित किया. आयुक्त व आइजी ने श्रद्धालुओं को विशेष व्यवस्था को लेकर मेले की तैयारी का जायजा लिया और कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह का परेशानी न हो इसका ख्याल रखना है. उन्होंने देव मेला क्षेत्र, सूर्य कुंड तालाब व बाजार का भी जायजा लिया. डीएम ने आयुक्त को जिला प्रशासन की तरफ से छठ मेले की तैयारी से संबंधित बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, यातायात, छठ व्रतियों के ठहरने संबंधी आवासन आदि की जानकारी दी. आयुक्त ने श्रद्धालुओं की विशेष व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस बार छठ मेले में व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था हो. इस दिशा में प्रशासन द्वारा विशेष पहल की गयी है, ताकि देश के कोने-कोने से आने वाले छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. मेला क्षेत्र में छठ व्रतियों के ठहरने के साथ शुद्ध पेयजल, शौचालय के अलावे अन्य प्रकार की विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है. छठ व्रतियों को सड़क जाम से जूझना न पड़े इसके लिए ट्रैफिक की बेहतर व्यवस्था बनायी गयी है. मौके पर एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय,अमित कुमार एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version