Aurangabad News : डीएम ने एमवीआइ पर जतायी नाराजगी
Aurangabad News: ओवरलोड वाहनों को पकड़ने का निर्देश
औरंगाबाद शहर. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंबरिश राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में भू समाधान पोर्टल, भूमि विवाद, कब्रिस्तान घेराबंदी, खनन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में उत्पाद अधीक्षक द्वारा अबतक शराब बिक्री के विरुद्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी, शराब बरामदगी, विनष्टीकरण, जब्त किये गये वाहनों की संख्या, जुर्माना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक को स्पिरिट की बरामदागी के लिए बॉर्डर वाले इलाके में नाका, टीम बनाकर सघन जांच करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीएम भू-समाधान पोर्टल में लंबित मामले से अवगत हुए. भू-समाधान पोर्टल में विवादों को संवेदनशीलता के आधार पर यथा-सामान्य, संवेदनशील और अति संवेदनशील में वर्गीकृत किया गया है. पुनः विवादों को श्रेणीवार देखने की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है. पर्चाधारी के बेदखली, गैरमजरूआ रैयती भूमि पर सीमांकन, निजी रास्ता व नाली, जल श्रोत, पैत्रिक मौकसी बटवारा, खेती से संबंधित, वास से संबंधित, लगान निर्धारण, व्यवसायिक भूमि, वदलैन से संबंधित, भू-अर्जन से संबंधित, भू हदबंदी (अधिशेस) आदि पर चर्चा हुई. जिलाधिकारी द्वारा सभी मामले को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया. उन्होंने भूमि विवादों को लेकर पूर्व में घटित विधि व्यवस्था, सांप्रदायिक व्यवस्था भंग होने से संबंधित सभी कांडो में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को पोर्टल पर दर्ज कराने का निर्देश दिया. करने तथा आरोप पत्र समर्पित करते हुए न्यायालय में त्वरित विचारण के लिए प्रस्तुत करें. सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पोर्टल में अपने-अपने अनुमंडल के मानचित्र में भूमि विवादों की सघनता वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर प्रतिवेदन समर्पित करने तथा उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देकर मामलों की संख्या एवं उनकी गंभीरता को नियंत्रित करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त अंचल में भूमि विवाद की होने वाली बैठक आवश्यक रूप से आयोजित करने तथा प्राप्त सभी मामले को उसी दिन प्रविष्टि कर पोर्टल पर दर्ज करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध खनन व परिवहन के मामलों में विशेष निगरानी रखे जाने के साथ ही अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने संवेदनशील स्थल व बालू घाटों जहां अवैध खनन की संभावना बनी रहती है वैसे क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए निरंतर पुलिस गश्ती व अवैध घाटों का रास्ता कटवाने का निर्देश दिया. ओवरलोडिंग में वाहन कम पकड़ने पर मोटर यान निरीक्षक के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए अत्यधिक वाहन पकड़ने का निर्देश दिया. अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को विवादित कब्रिस्तान घेराबंदी में भूमि विवाद सुलझा कर बचे हुए कब्रिस्तान की घेराबंदी करने का निर्देश दिया. बैठक में दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार, सदर एसडीपीओ, मदनपुर एसडीपीओ, जिला परिवहन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है