कुटुंबा. सनातन धर्म परंपरा में सूर्योपासना सबसे बड़ा व कठिन महान पर्व है. आए दिन छठ पर्व बिहार की संस्कृति के साथ जुड़ गई है.हर-घर व हर गांव में भगवान का अनुष्ठान हो रहा है. ये बातें डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कही. वे बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के भास्कर नगर दोमुहान सूर्यमंदिर परिसर स्थित छठ मेला का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां मेले में बगैर किसी सरकारी सुविधा के व्रतियों के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है. यह सूर्य भगवान की कृपा से आप लोगो को भक्ति के प्रति ऐसी प्रेरणा मिली है. अक्सर होता है कि जब कोई भी काम सरकार करती है तो जनता मुंह मोड़ लेती है. देव मेले में स्थानीय लोगो से सहयोग की अपेक्षा की गयी पर खरे नहीं उतरें. यहां बिना सरकारी सुविधा के बेहतर कार्य किया जा रहा है. यह जिला का दूसरा सबसे बड़ा छठ मेला है. मेरा प्रयास होगा कि दोमुहान छठ मेले में आप लोगों को भी सरकारी स्तर से सहयोग मिले. आप श्रद्धालुओं को भी सहयोग में इसी तरह से हाथ बंटाना होगा. उन्होंने बताया कि इसके बारे में बीडीओ द्वारा रिपोर्ट भेजा गया है. डीएम ने अगले वर्ष से सरकारी सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने मंदिर परिसर में सोलर लाइट लगाने व चैती छठ में व्रतियों के पवित्र स्नान करने के लिए समीप मनरेगा से सरोवर खोदवाने का भी आश्वासन दिया. इधर जिला पार्षद उपाध्यक्ष प्रतिनिधी सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि एनपीजीसी व एनटीपीसी से हाई मास्क लाईट लगाने व विवाह मंडप तथा शौचालय निर्माण कराने के लिए जिला पार्षद में प्रस्ताव लिया गया है. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ चन्द्र प्रकाश, थानाध्यक्ष सुनील कुमार समेत नवयुवक संघ भास्कर नगर दुमहान, सड़सा के अध्यक्ष विक्की कुमार सिंह, उपाध्यक्ष- दीपक कुमार सिंह, सचिव-सुशांत कुमार सिंह, विशाल कुमार, सोनल कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, नागेंद्र सिंह, सिधेश्वर सिंह, गोपाल सिंह, प्रवीण सिंह, संजीत सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, अंजीत सिंह, बिट्टू सिंह, आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है