औरंगाबाद ग्रामीण.
डीएम श्रीकांत शास्त्री ने शुक्रवार सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों का जायजा लिया. बड़ी बात है कि एक दिन पहले सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से एक मरीज की मौत होने की सूचना पर डीएम निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन विभाग में कार्य कर रहे कर्मियों को जमकर डांट-फटकार लगायी. ऐसी लापरवाही बहुत बड़ी लापरवाही है. मरीजों के साथ परेशानी होने पर कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में भी घूम-घूमकर जायजा लिया. वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत भी की और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सदर अस्पताल में बन रहे भवन का भी निरीक्षण किया. भवन के सभी वार्डों व स्थितियों का जायजा लिया. इस दौरान भवन निर्माण में जो कमियां मिली उसे ठीक कराने का निर्देश भी दिया. जी प्लस नाइन भवन के निरीक्षण के दौरान डीएम ने इंजीनियर और संवेदन को फटकार लगायी. भवन के ऊपरी तल्ले पर जाने वाले सीढ़ी और इंट्री गेट की चौड़ाई कम होने पर इंजीनियर को कहा कि इसे ठीक कराएं. पहले तल्ले में हुए सीलिंग कार्य को देखकर इंजीनियर और ठेकेदार को कहा कि ये नहीं चलेगा. इसको बदलना पड़ेगा. किसी भी हाल में बेहतर नहीं दिख रहा है. इंजीनियर ने कुछ बोलने की कोशिश की तो डीएम ने कहा कि कैसे इंजीनियर हो कि समझ में नहीं आता है. रेडक्रॉस परिसर से होकर रास्ता खोलने पर डीएम ने कहा कि रेडक्रॉस के पोटिको को तोड़ा जाये ताकि परेशानी न हो. हालांकि डीएम के इस आदेश के बाद रेडक्रॉस के कर्मियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. इधर, जिलाधिकारी ने कहा कि भवन बनकर तैयार है. थोड़ा बहुत जो कार्य की जरूरत है उसे पूरा कराया जा रहा है. भवन तैयार होते ही उसमें अस्पताल को शिफ्ट कराया जायेगा.डीएम के अस्पताल पहुंचने से पहले ही सतर्क हुए कर्मचारी
बताते चलें कि जैसे ही स्वास्थ्य कर्मियों को जिलाधिकारी के आने की सूचना मिली, वैसे ही सभी चिकित्सक व स्वस्थ्यकर्मी हरकत में दिखे. सभी वार्डों के मरीजों की देखरेख होने लगी. ठंड को देखते हुए मरीजों को चादर भी दिया गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार सिंह, डीपीएम मो अनवर आलम, उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रबंधक ब्रजेश समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है