Aurangabad News : छापेमारी में क्लिनिक बंद कर भागे डॉक्टर

Aurangabad News:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव के नजदीक अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक व मेडिकल दुकान पर जिले की गठित टीम ने शनिवार को छापेमारी की

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 9:44 PM
an image

देव. देव नगर पंचायत क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव के नजदीक अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक व मेडिकल दुकान पर जिले की गठित टीम ने शनिवार को छापेमारी की. इससे स्वास्थ्य माफियाओं में हड़कंप मच गया. झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लिनिकों में ताला बंद कर फरार हो गये. कई क्लिनिकों का बोर्ड तक उतर गया. पता चला कि एडीएम धमेंद्र कुमार के नेतृत्व में अवैध रूप से संचालित कई क्लिनिक व मेडिकल दुकानों की जांच की गयी. एडीएम की जांच के दौरान जीवन ज्योति क्लिनिक में कोई भी दस्तावेज सही नही पाया गया. प्रेमा देवी सेवा सदन में मौजूद चिकित्सक डॉ संतोष भारती ने जांच के दौरान दस्तावेज प्रस्तुत किया. वहीं, शांति क्लिनिक में जांच के दौरान कई मरीज मौजूद रहे, लेकिन प्रबंधक मुख्य गेट बंद कर फरार हो गये. इस तरह देव पुरानी थाना मोड़ से दीवान बाग रोड में दर्जनों मेडिकल हॉल है जो जांच की जानकारी होते ही अपनी अपनी मेडिकल दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गये. एडीएम धमेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध क्लिनिक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सभी मेडिकल दुकान और क्लिनिक संचालकों को कहा गया है कि पांच दिनों के अंदर सभी कागजात दुरुस्त कर प्रस्तुत करें. अगर कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, तो क्लिनिक एवं मेडिकल दुकान को सील कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version