औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के फारम एरिया में रविवार की शाम हाइवा पलटने की घटना में घायल हुए चालक की बनारस में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक चालक की पहचान गया जिले के महुआ गांव निवासी केदार भगत के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम फारम के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा पलट गया था. इस घटना में चालक केदार भगत गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था और घटना की सूचना परिजनों को दी थी. सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों द्वारा रेफर किए जाने के बाद बेहतर इलाज हेतु बनारस लेकर चले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां नगर थाने की पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में मातम पसरा है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हाइवा के पलटने से घायल चालक की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है