Aurangabad News : छठ व्रत को लेकर दिख रहा उत्साह

Aurangabad News: बतरे बटाने के संगम में डुबकी लगाकर व्रतियों ने की भगवान सूर्य की आराधना

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:31 PM

अंबा. प्रखंड में छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. बुधवार को पूरे क्षेत्र में चहल-पहल रही. प्रखंड मुख्यालय अंबा, कुटुंबा, महाराजगंज, देवरिया, जीवा बिगहा, रिसियप आदि बाजारों की सड़क किनारे फल पूजन सामग्री व प्रसाद की दुकान सजी रही. हर तबके के लोग व्रतियों के सेवा करने में जुटे रहे. युवकों की टोली छठ घाट जाने वाली रास्ते की सफाई करते दिखे. पूरी आस्था के साथ व्रती नदी, तालाब आदि जलाशयों में स्नान कर भगवान सूर्य की उपासना किये. शाम में विधि विधान से खरना किया. स्नान व पूजन को लेकर बतरे बटाने के संगम स्थल दोमुहान में सबसे अधिक श्रद्धालु पहुंचे. मान्यता है कि दो नदियों के संगम स्थल पर स्नान कर छठी मैया की आराधना करने से हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है. यहां छठ व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. नदी में स्थायी घाट के अलावा कमेटी द्वारा अस्थायी घाट का भी बनाया गया है. व्रतियों के साथ श्रद्धालुओं को रुकने के लिए टेंट पंडाल लगाये गये हैं. आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्की कुमार सिंह व सचिव सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि छठ व्रतियों को किसी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए समिति के साथ-साथ पूरे ग्रामीण तटस्थ हैं. घाट पर आने-जाने के लिए रास्ते की सफाई भी की गयी है. अर्घ देने के लिए अच्छत, पान, कसैली, फूल समेत अन्य सामग्रियों की व्यवस्था की गयी है. समिति के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी विधि व्यवस्था में जुटे हैं. बीडीओ मनोज कुमार, सीओ चंद्र पकाश, रिसियप थानाध्यक्ष सुनील कुमार समेत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नदी तट व मंदिर के समीप जायजा लेते रहे. समिति के उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, उपसचिव विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष सोनल कुमार सिंह, उपकोषाध्यक्ष हिमांशु सिंह, मार्गदर्शन मंडल के सदस्य नागेंद्र सिंह, सिधेश्वर सिंह, गोपाल सिंह समिति सदस्य प्रवीण सिंह, संजीत सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, अंजीत सिंह, बिट्टू सिंह, छोटू सिंह, मिंटू सिंह, पवन कुमार, सोनल कुमार, प्रिंस कुमार, दीपक कुमार, चीकू कुमार, रिशु कुमार, कमलेश सिंह, रौशन कुमार, विकेश कुमार, राजा कुमार, बम सिंह आदि विधि व्यवस्था में जुटे रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि छठ घाट व मेला परिसर में हर जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके लिए जिला से पर्याप्त पुलिस बल बुलाये गये हैं. उन्होंने बताया कि छठ व्रत के दिन गुरुवार को दोपहर से एनएच 139 पर भारी वाहनों का परिचालन पर रोक लगायी जायेगी.

पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे दंडाधिकारी

दोमुहान छठ घाट पर व्रतियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गयी है. छठ घाट एवं मेला परिसर में दो वरीय पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ आठ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. जिला प्रशासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार संपूर्ण पूजा स्थल पर बीडीओ मनोज कुमार एवं सूर्य मंदिर के समीप सीओ चंद्र प्रकाश वरीय प्रभारी के रूप में रहेंगे. पूजा स्थल पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह एवं कनीय अभियंता रोहित कुमार दुबे दंडाधिकारी के रूप में तैनात रहेंगे. वहीं, रिसियप थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ पूजा स्थल के हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. सूर्य मंदिर के पास सहायक अभियंता अमरदीप सुमन एवं रिसियप के एसआई निधि कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. संपूर्ण पूजा परिसर मे बीसीओ दीपक कुमार व एएसआई कृष्ण कुमार, छठ घाट से दक्षिण ओर बीपीआरओ हरेंद्र कुमार चौधरी व एएसआई उपेंद्र प्रसाद राय, घाट से उत्तर तकनिकी सहायक अमरेश कुमार व एएसआई राजेश कुमार, वाहन पार्किंग स्थल पर कोऑर्डिनेटर परशुराम पासवान व एएसआई मनोज कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके साथ ही कृषि समन्वयक संजीव कुमार पुलिस बल के साथ दोमुहान पुल से उत्तर की ओर भरकुर गांव तक पैदल गश्ती करेंगे.

प्रखंड के अन्य घाट पर भी व्रतियों ने लगायी डूबकी

इसके अलावे मुख्यालय अंबा के देव रोड स्थित बटाने नदी छठ घाट, नवीनगर रोड के बतरे नदी छठ घाट, सूर्य मंदिर पिपरा बगाही स्थित अविरल तालाब, पंचदेव धाम चपरा, प्राचीन गढ़ कुटुंबा, सूर्य मंदिर दधपा, कसौटी, कल्पवृक्ष धाम परता, रसलपुर, ढुंढा, बैरांव, बिराज बिगहा, खैरोपोखर,पक्का बांध, मलहा-सलहा पोखर, शिव तालाब कुटुंबा समेत प्रखंड के विभिन्न जलाशयों में स्नान करने के लिए व्रर्तियों की भीड़ लगी रही. व्रतियों ने पवित्र स्नान कर नियम पूर्वक मिट्टी के चूल्हे में आम की लकड़ी से खरना के प्रसाद के लिए खीर और पूड़ी बनायी. इसके बाद एकांत में छठी मइया को केला के पत्ते पर खीर प्रसाद, पूड़ी और केला अर्पित कर दूध से अर्घ अर्पित किया. व्रतियों ने खरना प्रसाद ग्रहण किया और फिर परिवार के लोगों तथा आसपास के लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. महिला व्रतियों ने महिलाओं को सिंदूर लगाकर अखंड सुहाग का आशीर्वाद दिया. पुरुषों तथा बच्चों को भी तिलक लगाकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया.

छठी मैया के गीत से गूंज माय हुआ वातावरण

छठी मैया के गीत से वातावरण गूंज उठा. व्रती घर से छठी मैया के गीत गाते हुए नदी तट पर पहुंची. इस क्रम में दंडवत भी दिया. छठी मैया के मनोरम गीत पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. चारू पहर राति जल-थल सेवा, सेविला चरण तोहार ये छठी मईया दर्शन दिहिं न आपन, मांग मांग देवई, जे मन भावे, जे तोरा हिरदा में समाय छठी मैया दर्शन दिही ना अपान, जगतारण मैया भेट दिही न आपन. सूगवा के मारबई धनुष से सुगा गिरे मुरझाये आदि कई पारंपरिक गीत गीत की धुन रही.

सांस्कृतिक गतिविधि का भी होगा आयोजन

दोमुहान छठ घाट मेला परिसर में मनोरंजक गतिविधि की व्यवस्था की गयी है. मेला परिसर में झूला, चरखा समेत विभिन्न मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियां लगाये है. जिस पर बच्चे आनंद ले सकेंगे. छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सांस्कृतिक गतिविधि का भी आयोजन किया जाना है. मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सात नवंबर की रात भक्ति जागरण एवं झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

पंचदेव धाम चपरा में जुट रही व्रतियों की भीड़

छठ व्रत को लेकर पंचदेव धाम चपरा में छठ व्रतियों की भीड़ जुट रही है. बुधवार को सैकड़ों श्रद्धालु धाम स्थित शिवगंगा तालाब में डुबकी लगाकर पूजन किया. यहां भारतीयों की विशेष व्यवस्था की गयी है. धाम में पांच मंदिरों की शृंखला बनायी गयी है. एनएच 139 पथ से पांच किलोमीटर की दूरी पर पंचदेव धाम के रूप में स्थापित मंदिरों की शोभा देखते ही बनती है. मंदिर के समीप एक भव्य तालाब की खुदाई करायी गयी है, जिसमें व्रतियों को अर्थ देने के लिए घाट का निर्माण भी कराया गया है. भारतीय जन सेवा परिषद द्वारा स्थापित इस धाम की अलग ही महत्व है. धाम के संस्थापक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि धाम परिसर में ही व्रतियों को ठहरने की व्यवस्था की गई है. तालाब में उतरने के लिए सीढ़ियां बनाये गये हैं. साथ ही साथ वोट की व्यवस्था भी की गयी है, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. चार दिवसीय अनुष्ठान को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. हर ओर भगवान सूर्य व छठी मईया के महिमा की गीत गूंज रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version