Aurangabad News : किसानों ने रोका भारत माला परियोजना का कार्य

Aurangabad News : पीएनसी कंपनी वाले बिना मुआवजा दिये ही किसानों के खेत में जबरन काम करना चाह रहे थे

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:26 PM
an image

नवीनगर.

प्रखंड के सिमरी धमनी ग्राम पंचायत के किसानों ने भारत माला परियोजना के कार्य को रोके जाने का मामला प्रकाश में आया है. किसान संघर्ष समिति के जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पीएनसी कंपनी वाले बिना मुआवजा दिये ही किसानों के खेत में जबरन काम करना चाह रहे थे और काम लगा भी दिया गया था. इसके बाद किसानों में आक्रोश उभर गया. काम को बंद करवा दिया गया है. किसानों का कहना था कि उचित मुआवजा मिलने के बाद ही कार्य होगा. किसानों ने कहा कि सरकार हम लोगों से जबरन खेत हथियाना चाह रही है जो कि किसान के हित में सही नहीं है. किसान को जीने और रहने का एक ही सहारा खेती है जो सरकार बिना उचित मुआवजा दिए ही खेत कब्जा करना चाह रही है. इस दौरान किसान गुप्तेश्वर यादव, विजय यादव, अखिलेश यादव, भोला यादव, गणेश कुशवाहा आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version