औरंगाबाद ग्रामीण.
शहर के दानी बिगहा स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क के समीप पूर्व का बकाया पैसा व आपसी विवाद को लेकर दो ठेलेवालों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में एक दुकानदार जख्मी हो गया. जख्मी दुकानदार की पहचान मदनपुर प्रखंड के खिरियावां गांव निवासी संतोष प्रसाद के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी संतोष प्रसाद ने बताया कि वह कई वर्षों से दानी बिगहा स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क के समीप फास्टफूड का ठेला लगाता है. बगल में ही एक और व्यक्ति ठेला लगाता है. उसके पास 120 रुपया पैसा भी बकाया है. कई दिनों से वह पैसा नहीं दे रहा है. शनिवार की दोपहर अचानक शराब पीकर आया और कुछ सामान लिया तो पैसा मांगा. इसके बाद वह पैसा नहीं दिया. हालांकि, उस समय मामले को शांत करा दिया गया था. कुछ देर बाद वह अचानक आया और हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया. फिलहाल घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है