Aurangabad News : गोशाला में लगी आग, एक गाय झुलसी
Aurangabad News: सीओ चंद्रप्रकाश ने बताया कि जांच प्रतिवेदन के आधार पर आपदा के तहत पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करायी जायेगी
अंबा.
कुटुंबा थाना क्षेत्र के ओरडीह टोले गोलगरीवा गांव निवासी पशुपालक रामाश्रय राम के गोशाला में अचानक आग लग गयी. घटना गुरुवार की रात की है. आग कैसे लगी इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. ग्रामीण अपने मन मुताबिक तरह-तरह की बातें चर्चा में ला रहे है. पशुपालक ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद वह खुद सोने चला गया था. इसी क्रम में कुछ देर के बाद उसके गोशाला से धुंआ उठता दिखाई दिया. धुएं के साथ आग की लपटे ऊपर देखकर उसने शोर मचाया. उसकी आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण इकट्ठे होकर आग बुझाने में जुट गये. इधर, पूर्व वार्ड सदस्य जीवनारायण राम और उक्त गांव के धनंजय कुमार ने कुटुंबा थाने की पुलिस को फोन पर घटना की सूचना दी. थानाध्यक्ष के निर्देश पर फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गयी. हालांकि, इतने देर में गोशाला जलकर राख हो गया. पशुपालक ने बताया कि अगलगी में एक गाय झुलस गयी है. इसके साथ हीं चौकी, खाटी गर्म कपड़ा आदि जलकर खाक हो गया है. घटना की सूचना उसने कुटुंबा पुलिस को दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में सनहा दर्ज कर लिया गया है. इधर, सीओ चंद्रप्रकाश ने बताया कि जांच प्रतिवेदन के आधार पर आपदा के तहत पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करायी जायेगी. विदित हो कि पीड़ित व्यक्ति अत्यंत हीं गरीब है. मजदूरी से गुजर-वसर करता है. पिछले दिनो उसकी पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है