अंबा.
वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर कुटुंबा थाना क्षेत्र के धनिवार गांव स्थित पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी के बेस कैंप पर हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग की है. यह घटना सोमवार की रात आठ बजे के करीब की है. इस मामले को लेकर कंपनी के मैनेजर सत्यव्रत पाल ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.दो बाइकों पर तीन की संख्या में आये अपराधी
कंपनी के मैनेजर ने आवेदन में बताया है कि रात में तीन लोग कंपनी के बेस कैंप के गेट पर पहुंचे और फायरिंग करते हुए गेट के अंदर एक पर्चा गिरकर हरिहरगंज की ओर निकल गये. अपराधी दो बाइकों पर सवार होकर पहुंचे थे. उनके द्वारा गेट पर तीन से चार राउंड फायरिंग की. सूचना मिलते ही एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह व अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. घटनास्थल पर पुलिस ने 7.65 एमएम का तीन खोखा भी बरामद किया है. इसके साथ ही अपराधियों द्वारा फेंका गया पर्चा भी जब्त किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जायजा लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. कंपनी के मैनेजर के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों की पहचान करने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.
घटना के बाद से कर्मचारियों व गांव के लोगों में दहशत
विदित है कि वाराणसी -कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर फेज छह में उक्त कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा है. कंपनी द्वारा इसके लिए धनीबार के समीप बेस कैंप बनाया गया है. हालांकि, पर्चा के संबंध में पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. इधर, किसी शुभम सिंह नामक अपराधी द्वारा घटना काे अंजाम दिये जाने की चर्चा हो रही है. लोगों में चर्चा है कि उक्त अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है