Loading election data...

Aurangabad News : लडूइया पहाड़ से मिला पांच किलो का प्रेशर आइइडी

Aurangabad News:पचरूखिया के जंगल से लगातार मिल रहा आइइडी, चारों तरफ बिछा है जाल

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:43 PM
an image

औरंगाबाद/मदनपुर. औरंगाबाद जिले के अति नक्सलग्रस्त मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया व आसपास के इलाकों में नक्सलियों ने आइइडी का जाल बिछा रखा है. पिछले दो वर्षों की बात की जाये, तो इस इलाके से सैकड़ों आइइडी बरामद किये जा चुके है. अभी भी आइइडी मिलने का सिलसिला जारी है. बड़ी बात यह है कि सुरक्षा बलों को एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ रहा है. यह भी ज्ञात हो कि आइइडी की चपेट में आने से पहले कुछ चरवाहों की मौत भी हो चुकी है. इधर, कोबरा 205 बटालियन व मदनपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बार फिर मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया के लडूईया पहाड़ से एक प्रेशर आइइडी बरामद किया गया है. बरामद आइइडी काफी शक्तिशाली था, जिसे सुरक्षाबलों ने बुधवार की शाम जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया. कोबरा 205 के डिप्टी कमांडेंट धीरेंद्र पाठक के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में जंगल में पांच किलो के एक प्रेशर आइइडी पर सुरक्षा बलों की नजर पड़ी. बड़े ही सावधानी के साथ जवानों ने उसे निकाला और फिर उसे डिफ्यूज कर दिया. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बतया कि ऐसे बम काफी घातक होते हैं. इसे भारी नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. गौरतलब है कि इन दिनों नक्सलियों के हर प्लान को सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से झटका लगता चला आ रहा है. यही वजह है की सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से प्रेशर आइइडी को जंगल में प्लांट किया गया था, ताकि जब भी सुरक्षा बल सर्च अभियान में रहे तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़े. इस अभियान में मदनपुर थाने के एएसआइ रामचन्द्र पासवान भी शामिल थे. ज्ञात हो कि दो दिन पहले भी दो प्रेशर आइइडी बरामद किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version