18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : पचरुखिया जंगल से मिला पांच प्रेशर आइइडी

Aurangabad News: सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नक्सली कोशिश नाकाम

मदनपुर. कोबरा 205 बटालियन व मदनपुर थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बार फिर नक्सली साजिश नाकाम हो गयी है. मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल के आसपास इलाके से पांच प्रेशर आइइडी बरामद किया गया है. बरामद सभी आइइडी काफी शक्तिशाली थे, जिसे सुरक्षा बलों ने सोमवार की शाम जंगल में ही एक-एक कर डिफ्यूज कर दिया. नक्सली आधार वाले क्षेत्र में काम कर रहे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आइइडी जंगल में प्लांट किये गये थे. मिली जानकारी के अनुसार कोबरा 205 के असिस्टेंट कमांडेंट सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में जंगल से एक-एक कर पांच प्रेशर आइइडी बरामद किये गये. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिफ्यूज किये गये बमों की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि वह कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी. ऐसे बम काफी घातक होते हैं. इसे भारी नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. गौरतलब है कि इन दिनों नक्सलियों के हर प्लान को सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से झटका लगता चला जा रहा है. यही वजह है की सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से प्रेशर आइइडी को जंगल में प्लांट किया गया था ताकि जब भी सुरक्षा बल सर्च अभियान के दौरान जंगल में पहुंचे तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़े. ज्ञात हो कि लगभग हर सप्ताह उक्त इलाके से प्रेशर व केन आइइडी बरामद किये जा रहे है. पिछले दो सालों की बात की जाये तो सैकड़ों आइडी पचरूखिया व आसपास के इलाके से बरामद किये गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें