18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : सांप के काटने से देव प्रखंड के पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि की पत्नी की मौत

Aurangabad News: खाना बनाने के लिए गोइठा (उपला) लाने गयी थी छत पर, उतरते समय सांप ने काटा

औरंगाबाद/देव. देव के पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि व दोसमा गांव निवासी राकेश पासवान की 30 वर्षीय पत्नी संगीता कुमारी की विषैले सांप के काटने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार की रात की है. शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि संगीता गुरुवार की रात अपने छत पर खाना बनाने के लिए गोइठा (उपला) लाने के लिए गयी थी. गोइठा (उपला) लेकर वह छत से नीचे उतर रही थी उसी समय छत पर पहले से ही बैठे सांप ने काट लिया. सांप के काटने के बाद संगीता ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन संगीता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने संगीता का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. अंतत: शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, घटना की सूचना पर मदनपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज पासवान, जिला पार्षद गायत्री देवी, पूर्व जिला पार्षद अजय पासवान, खैरा बिंद पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उदय पासवान आदि लोग पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मदनपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज पासवान ने बताया कि घटना बहुत दुखद है. ऐसी स्थिति में जिले के तमाम जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार के साथ है. उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मिलने वाले मुआवजा को दिलाने की बात भी कही है. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है, तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. राकेश पासवान की दो पत्नी थी, जिसमें पहली पत्नी मानमती देवी प्रमुख रही है.

सर्पदंश से अब तक डेढ़ दर्जन लोगों की मौत

बारिश के इस मौसम में सर्पदंश की घटनाओं में इजाफा हुआ है. शहर से लेकर गांव तक लोग प्रभावित हुए है. इस वर्ष अब तक डेढ़ दर्जन लोगों की मौत विषैले सांप के काटने से हुई है. नवीनगर, गोह, देव, सदर, कुटुंबा, रफीगंज सहित अन्य प्रखंडों में सांप के काटने से लोगों की मौत हुई है. 12 सितंबर यानी गुरुवार की अहले सुबह औरंगाबाद शहर के सोन कॉलोनी में सांप के काटने से एक किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें