14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : अंतरजिला चेन स्नैचिंग गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

Aurangabad News: औरंगाबाद पुलिस ने गिरोह का किया उद्भेदन

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद पुलिस ने अंतरजिला चेन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है. चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है. 56.1 ग्राम सोने जैसे पदार्थ भी बरामद हुआ है. पकड़े गये तीन शातिर रोहतास जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक अरवल जिले का रहने वाला है. इनमें रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के निलकोठी निवासी हारून रसीद के पुत्र मामूल रसीद उर्फ सोनू, डेहरी के ही बारा पत्थर बाजार निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र धीरज कुमार उर्फ टिंकू, नगर थाना क्षेत्र के मोही मंजिल पाली रोड निवासी अरशद अली के पुत्र मो आरिफऔर अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के पंचकेसर निवासी मो मुस्तफा अंसारी के पुत्र मो अब्दुल मुतलीब शामिल हैं. गिरफ्तारी और बरामदगी से संबंधित जानकारी एसपी अंबरीश राहुल ने मीडिया से साझा किया है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से औरंगाबाद शहर में लगातार चैन स्नैचिंग की घटनाएं हो रही थी. इसी वर्ष टाउन थाना अंतर्गत 25 अगस्त, 18 सितंबर, 24 सितंबर व 30 सितंबर को एवं मुफस्सिल थाना अंतर्गत 11 जुलाई व 11 सितंबर को चेन स्नैचिंग की छह घटनाएं हुई थी. इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया और इसे कांडों का उद्भेदन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी व छीने गये चेनों की बरामदगी की जिम्मेदारी सौंपी गयी.

सीसीटीवी फुटेज से मिली अपराधियों की जानकारी

सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण व आसूचना संकलन के आधार पर एसआइटी इस निर्णय पर पहुंची कि इन सभी घटनाओं को एक ही गिरोह द्वारा घटित किया गया है. एसआइटी के अथक प्रयास से अंततः एक अपराधी की पहचान की गयी, जिसे गिरफ्तार किया गया. उक्त अपराधी द्वारा पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार किया गया और अपने सह अपराधियों की भी पहचान की गयी. इस पहचान पर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सभी ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया. औरंगाबाद शहर में चेन छिनतई की उक्त सभी घटनाओं को इनके द्वारा ही अंजाम दिया गया था. इनमें से दो अपराधी चेन स्नैचिंग की घटना करते थे और तीसरा अपराधी छीने गये चेन को बेचने में इनकी मदद करता था. अपराधियों की निशानदेही पर ज्वेलर्स दुकान की पहचान की गयी और एक आदमी को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा स्वीकार किया गया कि उसके दुकान में छह चेन बेचा गया था. ज्वेलर्स द्वारा सभी चेन को गला दिया गया था. अतः गला हुआ सोना इनके पास से बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी से औरंगाबाद शहर में चेन छिनतई की घटनाओं में कमी आयेगी.

आठ अक्तूबर को डेहरी में पुलिस ने की थी छापेमारी

आठ अक्तूबर को रोहतास के डेहरी के मुख्य बाजार स्थित सोना ज्वेलर्स दुकान में औरंगाबाद की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. एक बजे दोपहर से रात आठ बजे तक पकड़े गये लोगों से डेहरी में पूछताछ हुई. अंतत: पुलिस अपराधियों को लेकर औरंगाबाद आ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें