Aurangabad News : एटीएम काटने की एफएसएल ने की जांच
Aurangabad News :तकनीकी अनुसंधान में लगी पुलिस, अपराधियों की तह तक पहुंचने में लगी पुलिस
दाउदनगर.
पटना रोड स्थित एचडीएफसी का एटीएम काटकर एक लाख 43 हजार रुपये उड़ाने वाले अपराधियों की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस लगी हुई है. जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. वाहन से पहुंचे अपराधियों की पहचान करने के लिए पुलिस की टीम जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है. हालांकि, अभी तक इस घटना में कोई खास सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. गौरतलब है कि बुधवार की अहले सुबह एनएच 139 पर पटना रोड स्थित एचडीएफसी के एटीएम में अपराधियों ने घुसकर गैस कटर से काटकर एक लाख 43 हजार रुपये उड़ा लिये थे. इस मामले में एटीएम के गार्ड राजेश कुमार द्वारा दाउदनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इधर, एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर एटीएम की जांच की. तकनीकी तरीके से पुलिस अनुसंधान कर रही है. वैसे घटनास्थल से पुलिस द्वारा एक ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद किया गया था. सूत्रों से पता चला कि मंगलवार की रात में चोरों द्वारा सासाराम में भी एक एटीएम में चोरी करने का असफल प्रयास किया गया था. एटीएम का अलार्म बजते ही पुलिस एटीएम की ओर दौड़ पड़ी. पुलिस को देखकर वाहन समेत अपराधी भाग निकले. एटीएम के शटर को आंशिक क्षति पहुंची थी. उस घटना से भी इस घटना की तार जुड़ने की संभावना जतायी जा रही है. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. जानकारी मिली है कि चोरों द्वारा एटीएम के सीसीटीवी पर स्प्रे डाल दिया गया था. घटना के पीछे अंतर राज्यीय गिरोह का हाथ होने की चर्चा है. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि तकनीकी तरीके से अनुसंधान की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है