Loading election data...

Aurangabad News : शिक्षा के बल पर सपने करें पूरा

Aurangabad News: आधुनिक शिक्षा में लाइब्रेरी का महत्व बढ़ा है. बच्चे यहां शांत वातावरण में पढ़ाई करेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:53 PM

अंबा. शिक्षा के बल पर व्यक्ति हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सभी तरह के सपना पूरा कर सकता है. ये बातें जिप उपाध्यक्ष किरण सिंह ने कही. वे मंगलवार को प्रोग्रेसिव नेशनल लाइब्रेरी के उद्घाटन सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा में लाइब्रेरी का महत्व बढ़ा है. बच्चे यहां शांत वातावरण में पढ़ाई करेंगे. जिप उपाध्यक्ष के साथ प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, जिप सदस्य सुरेंद्र यादव, सरपंच संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह, अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी, आकाश सिंह आदि ने संयुक्त रूप से लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. प्रमुख ने कहा कि वर्तमान परिवेश में प्रतियोगिता का युग है. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए गहन अध्ययन की जरूरत है, जिसमें लाइब्रेरी कारगर साबित होगा. जिप सदस्य व अधिवक्ता श्री विद्यार्थी ने भी शिक्षा के महत्व पर चर्चा किया. राष्ट्रवादी कथावाचक सच्चिदानंद त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश तिवारी ने किया. इस क्रम में प्रोग्रेसिव शिक्षण संस्थान के छात्राओं ने गीत संगीत की खूबसूरत प्रस्तुति दी. विद्यालय की छात्राओं ने छठ गीत पर जब झांकी प्रस्तुत किया तो दर्शन भक्ति की धुन में झूम उठे. वहीं स्वीटी राज के क्लासिकल नृत्य को लोगों ने खूब सराहा. विद्यालय की छात्रा को मधु, सुगंधा, सुरभि, मानसी, नेहा, माही, छात्र अभिनव श्री एवं अनुभव श्री की प्रस्तुति भी काफी बेहतर रही. इस मौके पर निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, नीरज पांडेय, रवि रंजन तिवारी, विद्यालय की प्राचार्य कुमारी शशि, उप प्राचार्य जय मंगल सिंह, रीता सिंह, कंचन सिंह, शिवम कुमार, नेहा शर्मा, प्रिया सिंह, अशोक सिंह, राहुल कुमार, जितेंद्र यादव, मनजीत सिंह, नीरज पांडेय, रीना सिंह, श्रुति कुमारी, अंजलि कुमारी, गायत्री कुमारी, संजना कुमारी, प्रवीण गुप्ता, आकाश सिंह, विनय कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version