Aurangabad News : गजना, देवकुंड व उमगा का कराया जायेगा विकास : डीएम
Aurangabad News: गजनेश्वरी की भूमि को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की मांग
नवीनगर.
मां गजनेश्वरी की महिमा को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशमान करने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय गजना महोत्सव का आगाज बुधवार को हो गया. बिहार-झारखंड के सीमावर्ती कररबार नदी तट पर स्थित शक्तीपीठ गजनाधाम परिसर में कला युवा व संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय गजना महोत्सव का उद्घाटन गजनाधाम न्यास समिति के महंथ अवध बिहारी दास, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, कुटुंबा विधायक राजेश राम, नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लु सिंह, पूर्व विधायक ललन राम, डीएम श्रीकांत शास्त्री, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, एसपी अंबरीश राहुल, एसडीओ संतन सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, अपर समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शी, बीडीओ अरुण सिंह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रजवलित कर किया. उपस्थित अतिथियों का स्वागत टंडवा पूर्वी उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान से किया. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि देव सूर्य मंदिर की तरह गजनाधाम में भी ग्रेनाइट पत्थर लगा कर मंदिर परिसर को सुंदर और आकर्षक बनाया जायेगा. देवकुंड एवं उमगा मंदिर का भी विकास कराया जायेगा. औरंगाबाद महोत्सव की स्थली बन गयी है. बिहार की सरकार लगातार पर्यटन क्षेत्र को सुसज्जित कर रही है. इसका सीधा लाभ आम लोगों को मिल रहा है. औरंगाबाद जिले की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर मिली है. मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद के लिए बहुत कुछ दिया है.गजनाधाम के समीप होगा चैक डैम का निर्माण : एमएलसी
एमएलसी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि विशेष उत्सव को महोत्सव कहा जाता है. हिंदू सनातन धर्म में रामायण,गीता,जैसे ग्रंथ को खुद के अंदर ग्रहण करने वाला व्यक्ति कभी परेशान नहीं हो सकता. उन्होंने कुछ उदाहरण भी दिया. उन्होंने खुद के एवं नवीनगर व कुटुंबा विधायक के ऐच्छिक निधि के माध्यम से गजना धाम के समीप चेक डैम का निर्माण कराये जाने का वादा किया. इससे संबंधित किसानों की ओर से जिला पार्षद हरिराम ने मांग रखी थी.महोत्सव की गरिमा रहे बरकरार : राजेश
कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने कहा कि इस संसार में दो ही ऐसी शक्ति है. एक प्राकृतिक शक्ति जिसे हम सब ईश्वर व भगवान कहते हैं और दूसरा संत गुरुओं का है जो सभी के लिए कार्य करता है. हमारा देश भारत बेहद खूबसूरत है जहां विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं. तरह-तरह की खान-पान व रहन-सहन का पालन करते हुए आपसी भाईचारे का परिचय देते है. उन्होंने भी एक जन प्रतिनिधि द्वारा मुख्यमंत्री का महिमा मंडन करने पर चुटकी लेते हुए कहा कि महोत्सव चाहे पुनपुन का हो या फिर गजना महोत्सव. हम सभी को महोत्सव की गरिमा को बरकरार रखना चाहिए. विधायक ने पूर्व मुखिया टुन्ना सिंह द्वारा उठाये गये मांग पर गजना धाम से झारखंड सीमा को जोड़ने के लिए सड़क एवं धाम परिसर में एटीएम लगाये जाने आश्वासन दिया.मां की महिमा अपरंपार : डब्लू
नवीनगर विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लु सिंह ने कहा कि शक्ति पीठ गजानन मां का यह एक धार्मिक प्रांगण है. यहां जो भी बोले वह इस बात का ध्यान रखें कि उसका अक्षरसह पालन हो, नहीं तो उसका अंजाम क्या होगा हम सभी जानते हैं. नवीनगर की पहचान गजना धाम से है. इनकी उपेक्षा करने वाला मिट्टी में मिल जाता है. नवीनगर को अब तक अनुमंडल नहीं बनाए जाने पर सवाल खड़ा करते विपक्ष को आड़े हाथों लिया. कार्यक्रम को पूर्व विधायक ललन राम, जिला पार्षद हरिराम, लोक कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया.गायिका पूजा चटर्जी ने बांधा समां
गजना धाम महोत्सव के पहले दिन दर्शकों ने गीत संगीत का भरपूर आनंद उठाया. बॉलीवुड की गायिका पूजा चटर्जी ने अपनी गायिकी से तमाम लोगों का दिल जीत लिया. जैसे ही वह गीत गुनगुनाते हुए मंच पर पहुंची तो दर्शकों ने खड़े होकर स्वागत किया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत बिहार गान से हुई. पूजा ने निमिया के डार मैया डालेली असनवा… गीत प्रस्तुत की तो तमाम लोग धार्मिक सागर में गोता लगाने लगे. ए मेरे दिल के चैन…, दमा दम मस्त कलंदर.., ये मेरा दिल प्यार का दीवाना आदि गीत की प्रस्तुति देकर भरपूर मनोरंजन किया.कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में अंचलाधिकारी सुबोध कुमार,कार्यक्रम पदाधिकारी विजय रंजन परमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राज नारायण राय, टंडवा थाना अध्यक्ष रामजी प्रसाद, पूर्व मुखिया लाल गोविंद सिंह, प्रिंस प्रताप सिंह, मुखिया आमोद चंद्रवंशी, अंबरीश कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, धनंजय सिंह, प्रखंड कार्यालय के कर्मी संतोष कुमार सहित कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है