Aurangabad News : 12 व 13 फरवरी को होगा गजना महोत्सव
Aurangabad News: नवीनगर गजना धाम परिसर में गजना महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी
नवीनगर.
नवीनगर गजना धाम परिसर में गजना महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीडीओ अरुण सिंह एवं संचालन अंचलाधिकारी सुबोध कुमार ने किया. यह महोत्सव 12 व 13 फरवरी को होगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि गजना महोत्सव का उद्घाटन 12 फरवरी को 10 बजे होगा. 11 बजे से मुख्य अतिथि का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. इसके बाद मुख्य अतिथि और जिला प्रशासन द्वारा उद्बोधन होगा. एक बजे से मुख्य कलाकार पूजा चटर्जी द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. इसके बाद अंतरा घोष, सृष्टि लक्ष्मी, तान्या मौआर, सनोज सागर, अविनाश कुमार अपनी प्रस्तुति देंगे. स्कूली बच्चों के लिए रंगोली, पेंटिंग, मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. महोत्सव के दूसरे दिन 13 फरवरी को राजा मंडल, हेमा पांडेय सहित अन्य कलाकारों की प्रस्तुति होगी. कबड्डी प्रतियोगिता भी होगी. इसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा. इस बैठक में एसआई विनय कुमार, आशुतोष कुमार, रूपेश कुमार, बिजली विभाग के कनीय अभियंता राजा कुमार, बीआरपी लाल कुमार, सुमित्रा कुमारी, मुखिया जयप्रकाश सिंह, टूना सिंह, भृगु सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, अरुण सिंह समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है