Aurangabad News : हार्वेस्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत
Aurangabad News:घटना के बाद हार्वेस्टर लेकर चालक फरार हो गया
ओबरा.
ओबरा थाना क्षेत्र के अधौरा गांव में एक हृदयविदारक घटना से कोहराम मच गया. सोमवार को धान की कटनी करने के दौरान हार्वेस्टर की चपेट में आने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान किशुनदेव ठाकुर की नतिनी जुली कुमारी के रूप में हुई है. मृतका अपने नाना किशुनदेव ठाकुर के घर रहती थी. वह नाना के पास ही रहकर अपने मां के साथ उनकी सेवा करती थी. नाना को भी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही ओबरा थाने के एएसआइ अनिल कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. जानकारी मिली कि घटना के बाद हार्वेस्टर लेकर चालक फरार हो गया. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब चार बजे उक्त गांव में धान की कटाई हार्वेस्टर से की जा रही थी. बच्ची खेत में ही बैठी हुई थी. हार्वेस्टर बैक करने के दौरान वह चपेट में आ गयी और दबने से उसकी मौत हो गयी. समाचार प्रेषण तक परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शव पुलिस को नहीं सौंपा गया था. परिजनों के आने का इंतजार हो रहा है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन हार्वेस्टर वहां से फरार हो गया था. घटना की छानबीन की जा रही है. दोषी पर सख्त कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है