Aurangabad News : नहर में नहाने गयी बच्ची की मौत
Aurangabad News: एक हादसे में एक बच्ची की मौत होने से खुशी का महौल गम में बदल गया. घटना बारुण थाना क्षेत्र के खैरा गांव की है.
बारुण. उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ छठ महापर्व का समापन हो गया. हालांकि, इस दौरान एक हादसे में एक बच्ची की मौत होने से खुशी का महौल गम में बदल गया. घटना बारुण थाना क्षेत्र के खैरा गांव की है. पटना कैनाल नहर में नहाने के दौरान नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. बर्डी खुर्द मुखिया प्रतिनिधि मंजीत कुमार ने बताया कि खैरा निवासी धर्मेंद्र यादव की बच्ची वैष्णवी कुमारी पटना कैनाल नहर में नहाने के दौरान डूब गयी, जिसका शव बरामद किया गया है. साथ ही बताया कि सुबह के अर्घ के उपरांत लगभग व्रतधारी व लोग नहर से अपने घर चले गये थे और कुछ जा रहे थे. इसी दौरान अचानक उक्त घटना हुई. घटना के बाद परिवार के साथ गांव में मातम पसर गया है. स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि सभी व्रतधारी अर्घ देने के बाद अपने-अपने घर चले गये थे. उसके बाद दो बच्चे बाद में आकर उक्त नहर में नहाने लगे, जिसमें से एक बच्ची तो किसी तरह से बाहर निकल गयी, लेकिन दूसरी बच्ची डूब गयी. कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है. इधर, सीओ मंजेश कुमार ने बताया कि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है