21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : श्रद्धालुओं से गुलजार हुआ सूर्य नगरी देव

Aurangabad News: 50 हजार से अधिक व्रतियों ने लगायी सूर्य कुंड में डुबकी

देव. नहाय-खाय के साथ छठ की शुरूआत हो गयी. इसी के साथ चार दिनों तक पौराणिक सूर्य नगरी देव व्रतियों व श्रद्धालुओं से गुलजार हो गया है. नहाय खाय से पहले ही 50 हजार से अधिक श्रद्धालु देव पहुंच चुके हैं. व्रतियों के आने का सिलसिला जारी है. बुधवार की देर शाम तक पूरा सूर्य नगरी व्रतियों से पट जायेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं के देव पहुंचने की संभावना है. इसी संभावना को देखते हुए युद्ध स्तर पर व्यवस्थाएं बनायी जा रही हैं. दर्जनों जगहों पर आवासन बनाये गये हैं. बड़े-बड़े टेंट व पंडाल में चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं को ठहराने की कोशिश हो रही है. इधर, नहाय खाय को लेकर पौराणिक पवित्र सूर्य कुंड तालाब में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर नहाय खाय की विधि को पूरा किये. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड में स्नान के बाद लगभग आधे किलोमीटर की दूरी तक भगवान को दंडवत दिया. ज्ञात हो कि हर दिन यहां दंडवत का सिलसिला चलते रहता है. लोगों में आस्था है कि तालाब से मंदिर तक दंडवत देने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामनाएं पूरी होती है. इधर, डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अंबरीश राहुल, एसडीओ संतन सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, अमित कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने घूम-घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. नगर पंचायत के अध्यक्ष पिंटू साहिल, उपाध्यक्ष गोलू कुमार के साथ-साथ अन्य पार्षदों ने भी घूम-घूमकर बेहतर व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया.

यूपी-एमपी से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु, अन्य राज्यों से भी आयेंगे

सूर्य नगरी देव की महिमा पूरे विश्व में विख्यात है. छठ व्रत करने के लिए कई राज्यों से श्रद्धालु आते है. यहां जात-पात व भेद-भाव की तमाम दूरी खत्म हो जाता है. यही वजह है कि बड़े घर के लोग भी साधारण जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए भगवान को अर्घ अर्पित करते हैं. उत्तर प्रदेश के बलिया से खुशबू देवी, अनुपम कुमारी, मनोरमा गुप्ता, अपने परिवार के साथ छठ करने पहुंची है. वाराणसी से सुबोध कुमार, यसोमति कुमारी परिवार के साथ छठ करने पहुंचे है. दिल्ली के नोयडा से सुकेश कुमार, मनोहर प्रसाद पूरे परिवार के साथ पहुंचे है. मध्यप्रदेश के इंदौर से कविता देवी, अरुणिता अग्रवाल, बिहार के खगड़िया से राजू कुमार भी छठ करने पहुंचे है. इसके अलाव यूपी, एमपी सहित कई राज्यों से भी श्रद्धालु या तो पहुंच गये या पहुंचने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें