Aurangabad News : सिहाड़ी बाजार में दो दुकानों से उड़ाये लाखों के सामान

Aurangabad News: एक लाख 60 हजार नकद भी चोरी, पुलिस पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 10:25 PM

हसपुरा. सपुरा थाना क्षेत्र के सिहाड़ी पुरानी बाजार स्थिति दो दुकानों में चोरों ने शटर का ताला काटकर एक लाख 60 हजार नगद सहित हजारों के सामान उड़ा लिये. पीड़ित दुकानदारों ने हसपुरा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात सिहाड़ी पुरानी बाजार स्थित गल्ला व्यवसायी राजीव गुप्ता और इंडेन गैस काउंटर के मालिक सतीश कुमार दुकान बंदकर घर चले गए थे. सुबह जब ग्रामीणों ने दुकान का शटर टूटा देखा तो दोनों को सूचना दी. सूचना पर दोनों दुकानदार बदहवास हालत में पहुंचे और देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. राजीव गुप्ता के पैसे रखने वाला बक्से का ताला भी टूटा हुआ था.बक्से में रखे एक लाख 60 हजार रुपये गायब थे.वहीं, दुकान में लगा एलईडी टीवी भी गायब था. गैस काउंटर से कप्यूटर प्रिंटर और प्रोटेबल सीसीटीवी कैमरा गायब था. ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची.पीड़ित दुकानदारों ने बताया की थानाध्यक्ष ने कहा की पहले आवेदन दीजिए तब जांच करने आयेंगे. आवेदन देने के बाद दोपहर में थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की. इधर, कुछ महीनों से थाना क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ गयी है. ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस गस्ती टीम व 112 टीम इधर नहीं आती है. बाजार में दो चौकीदारों की ड्यूटी है जो हनुमान मंदिर में सोये रहते है. सूचना के बाद थाना विलंब से पहुंची. यह सही नहीं है. पुलिस ग्रामीणों की सुरक्षा में तत्पर नहीं दिख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version