Aurangabad News : किचन व लॉन्ड्री भवन करें हैंडओवर
Aurangabad News: डीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
औरंगाबाद शहर. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बुधवार को सदर अस्पताल में नवनिर्मित मॉडल अस्पताल भवन का निरीक्षण किया. सर्वप्रथम किचेन एवं सीएसएसडी (लॉन्ड्री) भवन का भ्रमण कर जल्द से जल्द भवन को नियमानुकूल हैंड ओवर लेकर कार्य करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, आंख वाह्य, दंत वाह्य विभाग, महिला वाह्य विभाग, फिजियोथैरेपी विभाग, ड्रग काउंटर एवं सभी वार्ड का भ्रमण किया गया, जिसमें सभी चिकित्सक, स्टाफ नर्स एवं अन्य कर्मी अपने निर्धारित ड्यूटी में उपस्थित होकर अपने कार्य का निर्वहन करते पाये गये. डीएम ने भ्रमण कर एसएनसीयू, चाइल्ड वार्ड, लेबर वार्ड, समान्य वार्ड, आइसीयू में सभी मरीजों का फीडबैक लिया एवं मरीजों को दी जा रही सुविधाएं जैसे साफ-सफाई, जांच, दवा आदि की जानकारी ली. इसके अलावा चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गई जिसमें एक शिफ्ट में कुल एक 61 की ड्यूटी निर्धारित थी. जिसमें से 52 स्टाफ ड्यूटी पर पाये गये. अन्य अवकाश पर थे. दवा ईडीएल 456 में 332 दवा पाया गया. वहीं पैथोलॉजी में 78 तरह की जांच सुविधा मरीजों को दी जा रही थी. इस मौके पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है