25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : अदरी तट पर रिवर फ्रंट की घोषणा से समाजसेवियों में हर्ष

Aurangabad News:शहर की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली अदरी नदी को प्रदूषित होने से बचाने की कवायद शुरू हो गयी

औरंगाबाद ग्रामीण.

शहर की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली अदरी नदी को प्रदूषित होने से बचाने की कवायद शुरू हो गयी है. बुधवार को अदरी नदी बचाओं आंदोलन के तत्वावधान में शहर के एमजी रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. इसमें प्रगति यात्रा पर मंगलवार को औरंगाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति समाजसेवियों ने आभार जताया. दरअसल, प्रगति यात्रा के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पार्क के समीप अदरी नदी पर प्रस्तावित रिवर फ्रंट निर्माण कार्य की घोषणा की. गौरतलब है कि 1500 मीटर लंबाई में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य होगा. अदरी नदी औरंगाबाद शहर के बीच से गुजरती है, जो पुनपुन नदी की एक सहायक नदी है. इसका उद्गम स्थल देव प्रखंड के अदरी गांव से माना जाता है. यह नदी धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत महत्व रखती है. इस नदी के किनारे दूर-दराज व आस-पास के लोगों द्वारा छठ महापर्व मनाया जाता है. शहर के बीचों-बीच से गुजरने के कारण यह पर्यटन एवं शहरी सौंदर्य के दृष्टिकोण से भी बहुत महत्व रखती है. अतः इस योजना के तहत अदरी नदी के सौंदर्यीकरण एवं रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य प्रस्तावित है. इस अवसर पर अदरी नदी बचाओं आंदोलन के संयोजक अनिल कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया हैं. श्री सिंह ने कहा कि इसके निर्माण कार्य में गुणवत्ता का खास ख्याल रखा जाये. शहर के छोटे-छोटे नालियों को नाले से जोड़ते हुए गंदे पानी को शहर से बाहर छोड़ा जाये ताकि शहर में नदी प्रदूषित न हो सके तथा प्राकृतिक रुप से उक्त नाले का पानी (सेल्फ प्यूरीफिकेशन) साफ हो सके. इससे अदरी नदी प्रदूषित होने से बचेगी. उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट बनने से शहर के लोगों को प्रकृति के बीच समय बिताने का अच्छा स्थान मिलेगा. इससे नदी के पानी निर्मल-स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त होगा. रिवर फ्रंट के जरिये शहर के विभिन्न इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. मौके पर अवकाशप्राप्त शिक्षक कालिका सिंह, सुमन अग्रवाल, सुनीता सिंह, दीपक कुमार सिंह, रघुनाथ राम, श्रीराम पांडे, जुलैखा खातून, अधिवक्ता देवकांत कुमार, सुजीत कुमार सिंह, विकास बारूद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें