Loading election data...

Aurangabad News : कोईलवां मिडिल स्कूल का हेडमास्टर निलंबित

Aurangabad News: दो शिक्षिकाओं की दूसरे विद्यालय में हुई प्रतिनियुक्ति

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 9:50 PM

हसपुरा. प्रखंड के मध्य विद्यालय कोइलवां में 28 अक्तूबर को दो शिक्षिकाओं के बीच हुई मारपीट पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है. हसपुरा बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने प्रधानाध्यापक जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया है. वहीं विद्यालय की शिक्षिका उमावती कुमारी और कुमकुम कुमारी को स्पष्टीकरण पूछते हुए दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई की गयी है. शिक्षक उपेंद्र कुमार पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा गया है. बीडीओ ने बताया कि जांच से स्पष्ट है कि प्रधानाध्यापक के कर्तव्यहीनता, विद्यालय में राजनीति के कारण विद्यालय का माहौल खराब हुआ है. 28 अक्तूबर को प्रधानाध्यापक के कार्यालय में दो शिक्षिकाओं ने बीपीएससी शिक्षिका पुष्पांजलि कुमारी के साथ मारपीट की. उन्हें रोकने के लिए हेड मास्टर ने कोई कदम नहीं उठाया, जबकि हेडमास्टर के कार्यालय में मारपीट की घटना हुई थी. शिक्षिकाओं पर विद्यालय के छात्रों ने गंभीर आरोप लगाया था. दोनों शिक्षिकाओं के विद्यालय में रहने से विद्यालय का माहौल खराब हो रहा था इसलिए तत्काल उमावती कुमारी को मिडिल स्कूल तिलौती, कुमकुम कुमारी को मिडिल स्कूल भौली व बीपीएससी शिक्षिका को मध्य विद्यालय मुंज बिगहा में प्रतिनियुक्त किया गया है. उमावती और कुमकुम से 24 घंटे के अंदर स्पस्टीकरण मांगा गया है. बीपीएससी शिक्षिका पुष्पांजलि के प्रतिनियुक्ति पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विरोध शुरू कर दिया इसलिए पुष्पांजलि को कोइलवां में ही रहने दिया गया है. इधर, हेडमास्टर से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version