Aurangabad News : जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत

Aurangabad News: जमीन के छोटे से टुकड़े को लेकर भाई बना भाई का दुश्मन

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:37 PM
an image

औरंगाबाद/मदनपुर. औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के हरि बिगहा गांव में जमीन के छोटे से टुकड़े को लेकर दो सहोदर भाइयों के परिवारों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि, पांच लोग जख्मी हो गये. इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना शनिवार की सुबह की है. जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान ऋतुराज भुइंया के पुत्र सहेंद्र भुइंया के रूप में हुई है. घायलों में सुरेंद्र भुइंया, ऋतुराज भुइंया और प्रेमनी कुमारी की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया है. वैसे दोनो पक्षों से एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है. सूर्यदेव भुइंया के पुत्र जितेंद्र भुइंया, ऋतुराज भुइंया के पुत्र रवि किशन, जितेंद्र कुमार के पुत्र सतीश कुमार भी जख्मी है. जितेंद्र भुइंया व सतीश भुइंया का इलाज सदर अस्पताल में भी किया गया. जितेंद्र भुइंया व ऋतुराज भुइंया सहोदर भाई हैं. इनके बीच कई दिनों से तीसरे भाई दारोगा भुइंया की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दारोगा भुइंया काे एक भी संतान नहीं है. इस वजह से उसकी जमीन पर दोनों की नजर थी. उसी जमीन को लेकर शनिवार की सुबह दोनों भाइयों के बीच कहासुनी होने लगी. देखते-ही-देखते दोनों लाठी-डंडे व धारदार हथियार के साथ एक-दूसरे से भीड़ गये. इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी मदनपुर में भर्ती किया गया. वहां से पांच लोगों को रेफर कर दिया गया है. इसी क्रम में सहेंद्र भुइंया की मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ दो अमित कुमार के साथ एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच की. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इस मामले में दारोगा भुइंया, चंदन कुमार, जितेंद्र भुइंयां, मीना देवी व रवि किशन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. गांव की पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. दंडाधिकारी के साथ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version