Aurangabad News : हाइटेक अग्निशमन भवन का हो रहा निर्माण
Aurangabad News:सीएम की संभावित यात्रा के दौरान हो सकता है उद्घाटन
दाउदनगर.
अनुमंडल अस्पताल के पास अग्निशमन कार्यालय भवन बनकर लगभग तैयार है. 23 फरवरी 2024 को अनुमंडलीय अग्निशमालय भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा भवन का निर्माण कराया गया है. भवन निर्माण के लिए सरकार द्वारा दो करोड़ 29 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त है. अनुमंडल अस्पताल के समीप चिह्नित जमीन पर अग्निशामन कार्यालय का निर्माण हो रहा है. इस भवन में अग्निशमन पदाधिकारी का ऑफिस, प्रशासनिक भवन व आवास भी है. इसके अलावा भूमिगत टैंक, ओवरहेड टैंक, हैंड पंप, बाउंड्री वॉल बना है. भवन के साथ-साथ अफसर व कर्मियों के रहने के लिए यहां टाइप प्रथम स्पेशल आवास बनाये गये हैं. इनमें टाइप प्रथम, ऑर्डिनरी तीन आवास, टाइप द्वितीय पांच व टाइप तृतीय के दो आवास शामिल हैं. ऐसी चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के औरंगाबाद जिले में प्रस्तावित यात्रा के दौरान इसका उद्घाटन किया जा सकता है.अग्निशमन कार्यालय केंद्र के अधीन आयेंगे आठ थाने
दाउदनगर अग्निशमन कार्यालय के अधीन आठ थाने आयेंगे. इनमें दाउदनगर, ओबरा, हसपुरा, गोह, खुदवां, देवकुंड, बंदेया व उपहारा थाना क्षेत्र शामिल हैं.अपना भवन नहीं होने से होती है परेशानी
अग्निशमन विभाग के कार्यालय का अपना भवन नहीं होने के कारण कर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित अवर निबंधन कार्यालय के सामने के एक पुराने भवन में अग्निशमन विभाग का कार्यालय चलता है. कर्मियों के रहने के लिए समुचित व्यवस्था भी नहीं है. मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं, जिसके कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है. खुले में दमकल वाहन को रखा जाता है. कर्मियों को पेयजल, शौचालय समेत कई मूलभूत सुविधाओं की कमी है. एक साथ कई समस्याओं से जूझने के बावजूद वे दिन-रात सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. इस हाईटेक भवन के बन जाने के बाद इन समस्याओं से उन्हें निजात मिलेगा.क्या है नये भवन का प्रारूप
सूत्रों से पता चला कि अग्निशमन विभाग के कार्यालय में अग्निशामन पदाधिकारी व सहायक अग्निशामन पदाधिकारी का कार्यालय, ड्यूटी रूम, स्टोर कक्ष, स्नान घर व शौचालय, तीन बड़ी और तीन छोटी दमकल वाहनों को रखने के लिए गैरेज व वासिंग पिट, सेल्यूट बेस झंडोत्तोलन मंच, पेयजल की व्यवस्था, हाइड्रेट बोरिंग, जेनरेटर रुम, 20 जवानों के रहने लायक रसोई कक्ष, पांच आवासीय कक्ष फ्लैट नुमा पांच, मीटिंग कक्ष, लाइट की व्यवस्था आदि की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है