नवीनगर. नवीनगर–बारुण मुख्य पथ में बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के खपिया मोड़ के समीप अनियंत्रित हाइवा ने दो बाइकों पर सवार युवकों को रौंद दिया. इस घटना में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार की रात की है. मृतक की पहचान उरदाना गांव के पूर्व पैक्स अध्यक्ष शत्रुधन सिंह के भाई भरत सिंह के 18 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार के रूप में हुई है. निखिल अपने भाई को एनटीपीसी खैरा गेट नंबर एक से दुकान से लाने जा रहा था. उसी वक्त खपिया मोड़ के समीप एक अनियंत्रित हाइवा बाइक सवार दो युवकों को रौदते हुए फरार हो गया. इस घटना में थाना क्षेत्र के ओबीपुर गांव निवासी हरिकिशुन शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश शर्मा उर्फ पकलू भी घायल हुआ है. ओमप्रकाश शर्मा की हालत नाजुक बतायी जा रही है. फिलहाल ट्राॅमा सेंटर वाराणसी में भर्ती है. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह उक्त पथ को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. आगजनी कर मुआवजे की मांग की. काफी देर तक हंगामा और अफरा-तफरी का दौर चला. नवीनगर- बारुण मुख्य पथ पूरी तरह जाम के हवाले हो गया. बड़ेम ओपी थानाध्यक्ष सिमरन राज, एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष पप्पू कुमार राकेश, नवीनगर अंचल सीओ निकहत प्रवीण सहित कई पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशितों को समझाने-बुझाने की कोशिश की. हालांकि काफी देर तक पदाधिकारियों की पहल का असर नहीं दिखा. जैसे-तैसे लोगों को समझाया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया. इधर, थानाध्यक्ष सिमरन राज ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है