Aurangabad News : अस्पताल बना रणक्षेत्र, मारपीट व तोड़फोड़
Aurangabad News:इलाज कराने आये मरीज के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा व तोड़फोड़
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-12T00-41-30-1024x576.jpeg)
औरंगाबाद ग्रामीण.
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान सदर अस्पताल में मॉडल अस्पताल के भवन का शिलान्यास किये जाने के कुछ ही देर बाद तोड़फोड़ हुई. इस दौरान एक नर्स के साथ मारपीट किये जाने का भी मामला प्रकाश के आया है. वहीं आक्रोशितों ने सदर अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची नगर थाना की पुलिस ने दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दरअसल मामला यह है कि मंगलवार को औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा था. इस दौरान उन्हें सदर अस्पताल में नौ मंजिला भवन समेत तीन भवन का शिलान्यास भी करना था. मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किये जाने के कुछ ही देर बाद रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र के कुसमी गांव का सोनू कुमार नामक मरीज इलाज के लिए आया. उसे उल्टी, दस्त समेत अन्य बीमारियों की शिकायतें थे. वह मरीज वाराणसी से रेफर था. जब सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचा तो चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. इसके बाद गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. इसके बावजूद वे लोग घंटों तक मरीज को बाहर नही लेकर गये. वहीं ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था. इसी दौरान कोई एक दूसरा मरीज भी आ गया. नर्स उसका जांच करने लगी. इसी दौरान परिजनों ने चिकित्सकों व स्वस्थ्यकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद आक्रोशितों ने नर्स के साथ मारपीट भी की और तोड़फोड़ की. लैपटॉप, टेबल व शीश तोड़ दिये. वैसे नर्स के साथ बहसबाजी और झड़प का वीडियो भी वायरल हुआ है. जानकारी मिली कि हंगामे के बाद जब मरीज को एंबुलेंस मिला तो परिजन उसे पटना लेकर चले गये. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह ने अपने कक्ष में एक मीटिंग बुलाई और कर्मियों से बातचीत की. उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही सदर अस्पताल में हंगामा व तोड़फोड़ की सूचना मिली तो तुरंत डीएसपी व नगर थाना की पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और हंगामा व नर्स के साथ मारपीट कर रहे दो युवकों को नगर थाना की पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले गयी. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में नर्स के साथ मारपीट व तोड़फोड़ मामले में दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. मामले में नर्स मीरा कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है