Aurangabad News : एक ही चिता पर हुआ पति पत्नी का अंतिम संस्कार
Aurangabad News: पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी पत्नी, दो घंटे बाद ही तोड़ा दम
अंबा.
पति की मौत का सदमा पत्नी दो घंटे भी बर्दाश्त नहीं कर सकी. पति की मौत के बाद उसके दाह संस्कार को लेकर लोग श्मशान घाट की ओर जा ही रहे थे तभी पत्नी की भी मौत हो गयी. दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. मामला कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत रिसियप बाजार का है. जानकारी के अनुसार, मृतक दशरथ सिंह चंद्रवंशी 80 वर्ष व उनकी पत्नी देवंती देवी 75 वर्ष मूल रूप से नवीनगर प्रखंड अंतर्गत बेनी टोले नीमा गांव के रहने वाले थे. उनका कोई पुत्र नहीं था. पुत्र नहीं होने के कारण दोनों पति-पत्नी वृद्धावस्था में अपनी इकलौती बेटी शिवकुमारी देवी व दामाद गणेश सिंह के घर रिसियप में ही रहते थे. गुरुवार को दशरथ सिंह की अचानक मौत हो गयी. पत्नी देवंती को जब इस बात का पता चला तो वह पति के शव के करीब बैठ गयी. परिजन व आसपास के लोग अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर बटाने नदी घाट जा रहे थे. इसी दौरान दंवंती देवी की भी मौत की सूचना उन्हें मिली. सूचना मिलने के बाद परिजन शव को नदी किनारे ही छोड़कर भागे-भागे घर पहुंचे और फिर पत्नी के शव को भी लाकर एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. दंपति की अर्थी एक साथ उठी तथा अंतिम संस्कार भी एक ही चित्ता पर किया गया. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना है.ठंड के कारण मौत की आशंका
परिजनों का मानना है कि वृद्ध की मौत ठंड लगने के कारण हुई है. जबकि, मृतका देवंती कई दिनों से बीमार चल रही थी. पति के मौत के बाद सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पायी और उसकी भी मौत हो गयी. उक्त घटना रिसियप तथा आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के अनुसार मृत दंपति शिव शिष्य थे तथा शिव परिचर्चा में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे. मौत के बाद उनके पैतृक गांव बेनी टोले नीमा में भी श्राद्ध कर्म आदि की तैयारी की जा रही है. उनके निधन पर शिव शिष्य परिवार के लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है