देव. देव थाना क्षेत्र के भटकुर गांव स्थित आहर में डूबने से तीन वर्षीय मासूम की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी मो इकराम के पुत्र मो गोलू के रूप में होने की बात बतायी जा रही है. कहा जा रहा है कि घटना सोमवार की दोपहर की है. जानकारी के अनुसार, गोलू अपने घर से खेलने के लिए बाहर निकाला था. खेलते-खेलते वह आहर तक पहुंच गया. किसी तरह वह आहर में गिर गया, जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. इधर, कुछ लोगों की सूचना पर बदहवास परिजन वहां पहुंचे और भयावह स्थिति देख चीत्कार उठे. ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. कुछ लोगों की मदद से गोलू को आहर से बाहर निकाला गया. उसे जिंदा समझकर परिजन आनन-फानन में लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव पहुंचे, जहां के डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही गोलू को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही पर परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. पता चला कि परिजन मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराये बिना ही घर लेकर चले गये. घटना के बाद से परिवार वालों पर रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है