20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : लंबित कांडों के निबटारे के लिए तीन पुलिस अंचलों में इंस्पेक्टर की हुई तैनाती

Aurangabad News: एसपी ने समीक्षा बैठक में पाया था कि कई जगह काफी अधिक संख्या में लंबित हैं कांड

औरंगाबाद

नगर.

जिले के नौ थानाें के लंबित कांडों के निबटारे के लिए तीन पुलिस इंस्पेक्टरों की तैनाती की गयी है. जिले के तीन पुलिस अंचलों से जुड़े तीन-तीन थानों के लंबित कांडों के पर्यवेक्षण की जवाबदेही संबंधित पुलिस इंस्पेक्टरों को दी गयी है. पुलिस सूत्रों से पता चला कि जनवरी महीने के अंत में एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा की थी. उसमें पाया गया कि कई अंचलों में अधिक संख्या में (1000 से ऊपर) कांड लंबित हैं. कांडों के निबटारा के लिए लंबित रहने का मुख्य कारण इनका विलंब से पर्यवेक्षण, ससमय व नियमित समीक्षा न होना है. तीन अंचलों में अधिक संख्या में कांडों के लंबित रहने के कारण अंचल निरीक्षक द्वारा कांडों का ससमय पर्यवेक्षण एवं नियमित समीक्षा करते हुए कांडों का निबटारा नहीं कराया जा रहा है. पुलिस सूत्रों से पता चला कि एसपी ने पुलिस केंद्र के तीन पुलिस इंस्पेक्टर को अगले आदेश तक चिह्नित थानाें में लंबित कांडों के ससमय पर्यवेक्षण, समीक्षा व निबटारे की जिम्मेदारी दी है. इसके तहत मुफस्सिल अंचल के बारुण, जम्होर और फेसर थाने का मुख्यालय बारुण थाना परिसर में बनाया गया है. यहां की जवाबदेही पुलिस केंद्र से पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णानंद को दी गयी है. दाउदनगर अंचल के खुदवां, हसपुरा व देवकुंड थानों का मुख्यालय हसपुरा थाना परिसर बनाया गया है. यहां की जवाबदेही पुलिस केंद्र के पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार को दी गयी है. नवीनगर अंचल के अंबा, कुटुंबा व माली का मुख्यालय कुटुंबा थाना परिसर बनाया गया है और यहां की जवाबदेही पुलिस केंद्र के पुलिस इंस्पेक्टर सूरज कुमार को दी गयी है.

इससे संबंधित आदेश में संबंधित अंचल पुलिस निरीक्षक को कहा गया है कि वर्तमान में लंबित तथा भविष्य में प्रतिवेदित सभी कांडों का मूल संचिका अपने कार्यालय में संधारित रखेंगे. पर्यवेक्षण एवं निबटारा के लिए लंबित कांडों के मूल अभिलेख की एक प्रति बनाकर संबंधित पुलिस पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे. प्राथमिकी, कांड दैनिकी, निर्गत सभी प्रतिवेदनों इत्यादि की मूल प्रति संबंधित पुलिस पदाधिकारी से प्राप्त कर अपने कार्यालय के मूल अभिलेख में संधारित करेंगे. अपराध अनुक्रमणी, दैनिक प्रतिवेदन आदि सभी अभिलेख पूर्व की तरह अपने कार्यालय में ही संधारित रखेंगे. सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा गया है कि आवंटित सभी थानों के पर्यवेक्षण के लिए लंबित सभी कांडों का पर्यवेक्षण करेंगे एवं निबटारा के लिए लंबित सभी कांडों की समीक्षा कर प्रगति प्रतिवेदन, अंतिम आदेश इत्यादि निर्गत करेंगे. प्राथमिकी, कांड दैनिकी, निर्गत सभी प्रतिवेदनों आदि की मूल प्रति संबंधित अंचल निरीक्षक कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे. पुलिस केंद्र के पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) को उपरोक्त पुलिस पदाधिकारी को कार्यालय कार्य करने हेतु आवश्यकता अनुसार पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. थानाध्यक्ष बारुण, हसपुरा व कुटुंबा को अपने थाना परिसर में संबंधित पदाधिकारी के कार्यालय कार्य करने हेतु दो कमरा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है. उपस्कर शाखा के प्रभारी को सभी बुनियादी संसाधन, कंप्यूटर, टेबल, कुर्सी आदि बुनियादी संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें