Aurangabad News : अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह का हुआ खुलासा
Aurangabad News: चोरी का दो ऑटो व एक बाइक बरामद, पकड़े गये दो शातिर
देव. औरंगाबाद पुलिस ने अंतर जिला व अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. चोरी गये दो ऑटो और एक बाइक के साथ दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने गिरफ्तारी व बरामदगी से संबंधित जानकारी साझा की. एसडीपीओ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से देव थाना क्षेत्र में बाइक व ऑटो चोरी की घटनाएं हो रही थी. 20 सितंबर, 30 सितंबर और दो अक्तूबर को तीन बाइकें व ऑटो चोरी हुई. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. चोरी की घटनाओं को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल द्वारा एसडीपीओ सदर दो के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. उक्त कांडों का उद्भेदन, शातिरों की गिरफ्तारी और चोरी गये वाहनों की बरामदगी की जिम्मेवारी एसआइटी को सौंपी गयी. सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विशलेषण एवं आम सूचना संकलन के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने वाहन चोर गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में पलामू जिला अंतर्गत पिपरा थाना क्षेत्र के तरवन कला गांव निवासी रामनरेश प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार मेहता और कौआखोह गांव निवासी ललन राम के पुत्र सूरज कुमार शामिल है. इन दोनों ने अनेक वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. प्रेस वार्ता में देव थानाध्यक्ष विकास कुमार, एसआई सूरज कुमार, राहुल कुमार, नीतू कुमारी, कौशल किशोर दूबे,कुणाल कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है