औरंगाबाद नगर.
राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया गया. एमवीआइ एन राज सिंह ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया तथा उन्हें सड़क तथा मोटर वाहन अधिनियम के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में आइटीडीआर के ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर विजय कुमार तथा अनीश कुमार ने भी बच्चों को वाहन से संबंधित नियम चिन्ह तथा अन्य जानकारी दी. सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. रंगोली, चित्रकला, भाषण व क्विज के विजेता छात्र-छात्राओं को एमवीआई तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रजक द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य ने सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के महत्व को बच्चों के सामने रखा तथा महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकताओं पर भी बल दिया. कार्यक्रम का संचालन एनसीसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. एएनओ लेफ्टिनेंट विवेक कुमार ने कहा कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड आदि को जगह देना, ट्रैफिक लाइट का पालन करना हम सबके लिए अत्यंत आवश्यक है. हमारा जीवन बहुत महत्वपूर्ण है और हमें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाने चाहिए. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के नाइक कॉर्डिनेटर डॉ तरुण कुमार माथुर, डॉ चंदन कुमार, डॉ जुबेर आलम, डॉ विवेक कुमार, डॉ सुनील कुमार गुप्ता, डॉ युगल प्रसाद निराला, सहायक लालमोहन यादव, लेखपाल विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार, आर्यन कुमार, विशाल, अभिषेक दीक्षित, महक चतुर्वेदी, उज्जवल राज, अनुष्का, सुमन, मनीष, उपेंद्र, सलोनी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है