Aurangabad News : बंद घर से दो लाख के आभूषण चोरी

Aurangabad News: रसलपुर गांव के एक घर में चोरों ने दिया घटना को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:31 PM
an image

कुटुंबा.

कुटुंबा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में विजय सिंह के घर में चोरों ने चोरी की घटना काे अंजाम दिया है. घटना रविवार की रात की है. घटना के समय घर में कोई नहीं था और ठंड अधिक पड़ने के कारण आसपास के लोगों को चोरी की भनक भी नहीं लगी. सोमवार की सुबह जब गांव के लोग अपनी खेती में पटवन करने के लिए बधार की ओर गये, तो गांव के पश्चिम बधार में एक बक्सा टूटा हुआ पाया गया, जहां आसपास में बक्सा का सामान बिखरा हुआ था. जब लोगों ने बिखरे हुए कागज को देखा तो बैंक के पासबुक एवं अन्य कागजात से लोगों को यह पता चला कि यह बक्सा विजय सिंह के घर का है. इसके बाद गांव के लोगों ने इसकी जानकारी घरवालों को तथा कुटुंबु पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी जय किशोर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन की. विजय सिंह द्वारा इस संबंध में एक लिखित आवेदन भी पुलिस को दिया गया है. उन्होंने 20000 नगद व तकरीबन दो लाख का आभूषण एवं अन्य कीमती सामान के साथ-साथ अन्य की जरूरत के कागजात भी चोरी जाने का उल्लेख आवेदन में किया है.

घर में किसी को नहीं रहने का चोरों ने उठाया फायदा

चोरों ने घर में किसी के नहीं रहने का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना का अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार विजय सिंह अपनी पत्नी के साथ जालौर के पालनपुर में रहकर काम करते हैं. तीन दिन पहले तीन जनवरी को वे अपनी पत्नी के साथ जालौर से घर लौटे थे. इसके बाद मात्र एक दिन घर में रह कर पांच जनवरी को पैर का इलाज कराने दोनों पति-पत्नी दाउदनगर चले गये और इलाज करने के लिए रात में दाउदनगर में ही रुक गये. सुबह जब लोगों ने फोन पर उन्हें चोरी की घटना की जानकारी दी तो वह घर पहुंचे तथा घर के हालात को देखकर दंग रह गये. घर में सभी सामान बिखरा पड़ा था. हालांकि, चोर कब घर में प्रवेश किया और कब सामान लेकर गायब हो गये इसकी भनक रात में किसी को नहीं हुई. चोरों ने घर के सुनसान होने तथा ठंड का भरपूर लाभ उठाते हुए घर के सभी बक्सा एवं अटैची को तोड़कर आभूषण गायब किया. इससे यह प्रतीत होता है कि चोर काफी देर तक घर में रुके. घर बगल में पेड़ के सहारे ऊपर ढलाई पर चढ़ गये और फिर सीढ़ी से उतारकर कीमती सामान लेकर पीछे के दरवाजे खोलकर चले गये. सुबह पीछे का दरवाजा खुला हुआ पाया गया. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन किया जायेगा. कुछ माह पहले भी उक्त गांव में उदय यादव के घर चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया था. गांव में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों में भय व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version