Aurangabad News : जिउतिया लोकोत्सव किया जायेगा आयोजन

Aurangabad News: नगर पर्षद बोर्ड की मासिक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 10:41 PM

दाउदनगर. नगर पर्षद बोर्ड की मासिक बैठक मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी की अध्यक्षता में नप सभा भवन में हुई. इसका संचालन स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य दिनेश कुमार ने किया. बैठक में शहरी हित की कई विकास योजनाओं पर सहमति बनी. कुछ बिंदुओं पर बहुमत से, तो कुछ बिंदुओं पर सर्व सम्मति से निर्णय हुआ. मुख्य पार्षद ने बताया कि नौ और 30 अगस्त को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय की संपुष्टि हुई है. कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की गयी. नप में कर्मचारियों को रखने का निर्णय बहुमत से पारित किया गया है. कुछ लोगों द्वारा इस पर विरोध भी जताया गया. शहर में व्याप्त जल जमाव व उसके निराकरण पर विचार की गयी. मच्छर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एंटी लार्वा एवं फॉगिंग कराने पर बैठक में चर्चा की गयी. इसके लिए एजेंसी चयन करने पर सहमति बनी है. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर बैठक में चर्चा करते हुए का निर्णय लिये गये. दाउदनगर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक धरोहर जिउतिया पर्व के अवसर पर नगर पर्षद द्वारा जिउतिया लोकोत्सव कराने पर का निर्णय लिया गया. इसके लिए कमेटी बनाने की जवाबदेही मुख्य पार्षद को दी गयी उपमुख्य पार्षद कमला देवी, वार्ड पार्षद संगीता देवी, इंदु देवी, मोतीलाल, सोनी देवी, संगीता देवी, पुष्पा देवी व बसंत कुमार को मुख्य पार्षद द्वारा कमेटी का सदस्य बनाया गया. वार्ड पार्षद बसंत कुमार ने सवाल उठाया कि वार्ड पार्षद सीमन कुमारी द्वारा जिउतिया पर्व को राजकीय दर्जा देने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में लाया गया था, उस पर क्या कार्रवाई की गयी. नप की ओर से बताया गया कि कला एवं संस्कृति विभाग को पत्र भेजा गया है. अनुपस्थिति के बावजूद पत्र के माध्यम से वार्ड पार्षद सीमन कुमारी द्वारा लाये गये प्रस्ताव पर वार्ड दो, तीन, चार, पांच, छह व सात से जल निकासी के लिए नया नाला निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. नगर पर्षद द्वारा शव वाहन खरीदने का निर्णय लिया गया. चूड़ी बाजार और नगरपालिका मार्केट में बने सार्वजनिक शौचालय का फिनिशिंग कार्य कराते हुए पर्व त्योहारों को देखते हुए चालू कराने की मांग की गयी. स्टैंडिंग कमेटी की बैठकों में लिये गये निर्णय पर बैठक में चर्चा की गयी. विपक्षी खेमे द्वारा कई बिंदुओं पर आपत्ति भी व्यक्त की गयी. इइएसएल द्वारा लगाये गये स्ट्रीट लाइटों की स्थिति पर चर्चा की गयी.

134 आवास हैं अनकंप्लीट

बैठक में वार्ड पार्षदों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का भी मामला उठाया गया. नये फेज में आवास की स्वीकृति देने पर चर्चा हुई. नप के प्रधान सहायक राम इंजोर तिवारी ने बताया कि स्वीकृत 491 आवास में से 410 को कार्यादेश दिया गया था. इनमें से 390 को द्वितीय किस्त, 210 को तृतीय किस्त दे दिया गया है. 134 आवास अनकंप्लीट है. 61 लोगों की सूची विभाग को भेजी गयी है. कुछ लाभुकों के निधन हो जाने का मामला उठाये जाने पर इओ ने बताया कि ऐसे लाभुकों की संख्या 11 है, जिनमें से कुछ का विभाग से एप्रूवल होकर आ गया है.

बैठक में प्रोसीडिंग लिखने की उठायी मांग

विपक्षी खेमे के वार्ड पार्षदों ने शुरुआत में ही हस्ताक्षर करने से पहले बैठक में ही प्रोसिडिंग लिखने की मांग करते हुए हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. इनलोंगो ने कार्यवाही पुस्तिका में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक में प्रोसेडिंग लिखने की व्यवस्था की जाये. इओ ने कहा कि वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में ही प्रोसिडिंग लिखा जायेगा. इसके बाद ये लोग हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हुए और बैठक की कार्यवाही शुरू हुई. बैठक में इओ ऋषिकेश अवस्थी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य डाॅ केदारनाथ सिंह, परवीन कौशर, वार्ड पार्षद एहसान अहमद, चिंटू मिश्रा, बसंत कुमार, सोहैल अंसारी, राजू राम, जय गोविंद प्रसाद, गुंजा देवी, जगिया देवी, संजय प्रसाद, गुड़िया कुमारी, सोनी कुमारी, सुशीला देवी, संगीता देवी, मोतीलाल साव, रूबी देवी, बेबी देवी, रीमा देवी, पुष्पा कुमारी, इंदु देवी, संतोष कुमार, सीमा देवी, सिटी मैनेजर विनय प्रकाश आदि उपस्थित थे.

एक व्यक्ति पहुंचा कार्यवाही देखने

नप के बैठक की कार्यवाही देखने के लिए वार्ड संख्या 25 निवासी अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार सिंह द्वारा आवेदन दिया गया था, जिन्हें बैठक की कार्यवाही देखने की अनुमति मुख्य पार्षद द्वारा दी गयी. कार्यवाही देखने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक की कार्यवाही देखना उनके लिए अच्छा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version