औरंगाबाद नगर.
औरंगाबाद शहर के डीआरसीसी मैदान में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना के तत्वावधान में खादी मेला प्रदर्शनी सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ हुआ. दो फरवरी तक चलने वाले इस बाजार में लगभग 120 स्टॉल का निर्माण किया गया है, जिसमें खादी, हैंडलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमईजीपी, जीविका समूह एवं अन्य का स्टॉल लगाया गया है. इससे पहले डीएम श्रीकांत शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर बाजार का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के लोग खादी मेला प्रदर्शनी सह उद्यमी बाजार में आकर खादी वस्त्रों की बिक्री पर छूट का लाभ उठा सकते हैं. खादी, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट के 80 संस्थाओं द्वारा बिहार के उत्पादित अपने उत्कृष्ट सामग्रियों के साथ शामिल हुए है. इस मेला का मुख्य उद्देश्य खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योगी उत्पाद का प्रचार-प्रसार तथा उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराना है. उक्त मेला में खादी के 70 स्टॉल, हैंडलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट के 10 स्टॉल, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई के 20 स्टॉल तथा अन्य छोटे-छोटे ग्रामोद्योग से जुड़े उद्यमियों के स्टॉल लगाये गये हैं. स्टॉल पर बिहार उत्पादित सामग्रियां आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. ज्ञात हो कि खादी ग्रामोद्योग पूरे देश के साथ बिहार के भी करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है