Aurangabad News : फिर खला पार्क का अभाव

Aurangabad News : इस वर्ष सपना पूरा होने की उम्मीद

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 10:00 PM

दाउदनगर.

शहर में पार्क का अभाव एक बार फिर शहर वासियों को खला. लोगों ने सपरिवार पुराना शहर स्थित दाउद खां किला परिसर, सिपहां लख व सोन तटीय इलाके में जाकर सैर-सपाटा किया. हालांकि लोगों को शहर में पार्क का अभाव खल रहा था. अब 2025 में शहर वासियों के पार्क का सपना साकार होने की उम्मीद बनने लगी है. नगर पर्षद द्वारा वार्ड 11 कांदुराम की गड़ही इलाके में 25 डिसमिल जमीन पार्क के लिए चिह्नित किया गया है, जिसकी चहारदीवारी कराई जा रही है. इस जमीन पर पार्क का निर्माण किया जाना है. पहले यह प्रयास किया जा रहा है कि चिह्नित जमीन की चहारदीवारी करायी जाये और उसके बाद इस पर पार्क का निर्माण कराया जाये. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि पार्क निर्माण का कार्य इस वर्ष कब तक पूरा हो जायेगा. पार्क निर्माण की योजना का बजट भी पारित हुआ है.

जमीन नहीं हो पा रही थी चिह्नित

दाउदनगर नगरपालिका पहले नगर पंचायत फिर नगर पर्षद बन गया. यहां पार्क की आवश्यकता महसूस की जा रही थी .बोर्ड के बैठक में पार्क निर्माण का प्रस्ताव भी लिया जा रहा था. बजट में इसका प्रावधान भी किया जा रहा था, लेकिन जमीन चिह्रित नहीं हो पा रहा था. अब जाकर जमीन चिह्नित हुआ है और पार्क का निर्माण कराया जाना है.

शहर बने हाइटेक व सुंदर

लोगों का कहना है कि दाउदनगर शहर को हाइटेक और सुंदर बनाने के लिए पहल की जानी चाहिए, तभी हमारा शहर भी दूसरे शहरों की तरह सुंदर दिखेगा. औरंगाबाद जिला मुख्यालय भी नगर पर्षद क्षेत्र है, जहां की नगर पर्षद द्वारा कई पार्क का निर्माण कराया जा चुका है. सिर्फ नगर पर्षद का दर्जा मिलने से नहीं होगा. उसके अनुसार शहर में सुविधा भी बढ़ाई जानी चाहिए. पार्क नहीं रहने के कारण सुबह-शाम लोगों को घूमने में परेशानी होती है. लोग सुबह व शाम की सैर करने के लिए नहर रोड व सोन तटीय इलाके का सहारा लेते हैं. कोई भी ऐसा स्थान दाउदनगर शहर में नहीं है, जहां लोग पार्क का आनंद ले सकें. कुछ देर बैठ कर परिवार के साथ फुर्सत के कुछ पल बिता सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version