Aurangabad News : ओबरा में पुनपुन की हुई महाआरती

Aurangabad News: पुनपुन की पवित्रता को बहाल रखने का लोगों ने लिया संकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:34 PM

ओबरा. पुराणों में आदि गंगा के नाम से जाने वाली पुनपुन नदी की महत्ता और पवित्रता को बनाये रखने के उद्देश्य से शुक्रवार की रात पुनपुन के तट पर महाआरती का भव्य आयोजन हुआ. श्री आदि गंगे पुनपुन सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. यूं कहे कि सिर्फ ओबरा नहीं, बल्कि औरंगाबाद जिले के कोने-कोने से लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. पास के अरवल और रोहतास जिले के भी श्रद्धालु शामिल हुए थे. गंगा व पुनपुन के साथ-साथ देवी-देवताओं के जयकारे से ओबरा का इलाका गूंजता रहा. इससे पहले आदि गंगे पुनपुन महा आरती में मुख्य अतिथि के तौर पर आरक्षी अधीक्षक के पिता रमेश कुमार, मां सुनीता जायसवाल, ओबरा के पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, हम के राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार चौबे, जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजपा नेता विनोद कुमार, ओबरा पंचायत के सरपंच आलका देवी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष मणि प्रसाद गुप्ता, दीपक सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. संचालन व अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने की. कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं व विभिन्न स्कूलों के छात्राओं द्वारा रंगोली का प्रदर्शन किया गया. वैसे समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ही गंगा मैया की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. पंडित कमल किशोर पांडेय ने पूरे विधि विधान से पूजा करायी.

कलाकारों ने गीत-संगीत से श्रद्धालुओं को झुमाया

उत्तर प्रदेश की गायिका अक्षरा गुप्ता ने धार्मिक गीत की प्रस्तुति दी. स्थानीय कलाकार राजा मंडल, टिंकू टाइगर, धर्मेंद्र धड़कन सहित अन्य कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कृति जागरण मंडली की बेहतर भूमिका रही. सोनी सरगम व कृष्ण रौशन रावल ने राधे-कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की. तमाम श्रद्धालुओं ने कलाकारों का हौसला बढ़ाया. वाराणसी से पहुंचे सात आचार्यों की टीम ने विधि विधान के साथ गंगा-पुनपुन की महाआरती की. महाआरती के दौरान तमाम श्रद्धालुओं के मुख से जब आरती के शब्द निकल रहे थे, तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि स्वर्ग लोक से देव सेना भी महाआरती में शामिल हुई है.

पुनपुन को बचाने का संकल्प

अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले चार वर्षो से श्री आदि गंगे पुनपुन सेवा समिति के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. यह अपनी भव्यता को पार कर रहा है. तमाम श्रद्धालुओं ने एक स्वर से संकल्प लिया कि वे आदि गंगे पुनपुन के अस्तित्व को बचाये रखते हुए महत्ता को भी बनाये रखेंगे. समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुनपुन घाट की स्वच्छता आवश्यक है. इसे बनाये रखने में हम सभी को संकल्पित भावना के साथ ध्यान रखना होगा. कार्यक्रम के दौरान बेहतर करने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया. मौके पर समिति के उपाध्यक्ष मनीषा शौंडिक, प्रमोद भगत, सुशील कुमार शौंडिक, बिंदु प्रसाद गुप्ता, सचिव सुनील स्वर्णकार, सह सचिव सुबोध चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष कमल गुप्ता, विनय दूबे, सलाहकार किशोर पांडेय, राजेश कुमार, राजू कुमार, राजेंद्र सोनी, राजू गुप्ता, अजय गुप्ता, मदन गुप्ता, सुजीत गुप्ता, दिलीप जायसवाल, संजय गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, मंगलेश कुमार, नंद सोनी, अशोक गुप्ता, योगेंद्र दुबे, ननटु जायसवाल, अधिवक्ता विजय निराला, रीना देवी, पैक्स अध्यक्ष आशा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version