Aurangabad News : बहुआरा गांव में विवाहिता की मौत

Aurangabad News: मायकेवालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप, पति व ससुर समेत तीन नामजद

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:15 PM

औरंगाबाद ग्रामीण.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. वैसे गला घोंटकर विवाहिता की हत्या किये जाने की चर्चा है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी अमित राम की पत्नी रिंकी देवी के रूप में हुई है. गुरुवार को मृतका के पिता दाउदनगर थाना क्षेत्र के पसमा गांव निवासी मुसाफिर राम के पुत्र अर्जुन राम द्वारा मुफस्सिल थाने में घटना से संबंधित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में उल्लेख किया है कि तीन वर्ष पहले अप्रैल 2021 में बेटी रिंकी की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी फकीरचंद राम के पुत्र अमित राम से सारी डिमांड पूरी करते हुए की थी. दहेज स्वरूप कुछ रुपये भी लड़केवालों को दिया था. शादी के बाद कुछ दिनों तक परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक चला. इधर, छह माह पहले से ससुराल वालों द्वारा पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. दहेज स्वरूप पांच लाख रुपये नहीं देने पर रिंकी के साथ हमेशा मारपीट किया जाने लगा. मामले को लेकर कई बार समझौता भी हुआ, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ससुरालवालों को पैसे नही दे सका. 22 दिसंबर को बेटी रिंकी अपने पति अमित राम के साथ अपनी मायके पसमा गांव चली गयी. इसके बाद 24 दिसंबर को शाम तीन बजे के करीब वह पति के साथ ससुराल बहुआरा चली गयी. उसके बाद रिंकी द्वारा फोन से कॉल पर ससुराल पहुंच जाने की बात कही गयी.

25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दामाद अमित राम ने फोन कर बताया कि चापाकल पर गिरने से रिंकी के सिर में गंभीर चोटें लगी है, जिससे उसकी मौत हो गयी. रिंकी के मौत की खबर सुनते ही मायकेवाले जब ससुराल पहुंचे, तो देखा कि रिंकी के घर में कोई भी परिवार का सदस्य नहीं है और दामाद अमित राम का मोबाइल बंद बता रहा है. पड़ोसियों से पता चला कि सुबह में ही रिंकी के शव का परिजनों द्वारा दाह-संस्कार करा दिया गया है. इधर, रिंकी के पिता अर्जुन राम ने मुफस्सिल थाना में दहेज की डिमांड पूरी नहीं करने पर हत्या करने का आरोप लगाया है और तीन लोगों को नामजद आरोपित भी बनाया है. आरोपितों में दामाद अमित राम, ससुर फकीरचंद राम व उसकी गोतिनी शामिल है. मृतका रिंकी का एक डेढ़ साल की बेटी अनु कुमारी है. घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले बेटी को भी लेकर फरार हैं. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बहुआरा गांव में एक विवाहिता की हत्या किये जाने की सूचना मिली है. मृतका के पिता द्वारा आवेदन भी प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. फिलहाल सभी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version