24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : विवाहिता की हत्या कर ससुराल वालों ने शव जलाया

Aurangabad News: रफीगंज के कोटवारा में हुई घटना, मामले में गोह थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी व मृतका की मां शिवरतिया देवी ने रफीगंज थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है

रफीगंज.

रफीगंज के कोटवारा गांव मे एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को जला दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में गोह थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी व मृतका की मां शिवरतिया देवी ने रफीगंज थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. पुलिस को बताया है कि गुरुवार की रात 10 बजे शादी कराने वाले बिचवान गोह थाने के निरपुर गांव निवासी सुनील साव ने फोन किया कि आपकी लड़की शिवानी की मौत हो गयी है. जानकारी मिलने पर उनके पति शिव साव रात में ही कोटवारा गांव पहुंचे और बताया कि बेटी की मौत हो चुकी है. दाह संस्कार भी किया जा रहा है. जब परिवार के लोग पहुंचे तब तक शव जल चुका था. बेटी की शादी चार साल पहले कोटवारा गांव के पन्ना साव के पुत्र संतोष साव के साथ हुई थी. शादी के बाद दामाद संतोष साव की रेलवे में नौकरी लगने के बाद ससुराल पक्ष से दहेज के रूप में 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. नहीं देने पर प्रताड़ित कर रहे थे. बेटी से मिलने भी नहीं दिया जा रहा था. 18 माह का एक बच्चा भी है. दामाद बाहर में रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी करते है. आरोप लगाया है कि संतोष साव के कहने पर ससुर पना साव, हीरालाल साव, महेन्द्र साव, मंजू देवी, सरोजिया देवी व पन्ना साव के बडी बहू ने मिलकर उनकी पुत्री शिवानी देवी की हत्या कर आनन-फानन में शव को जला दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस कोटवारा गांव पहुंची. मृतका के ससुर पन्ना साव को गिरफ्तार किया गया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें