profilePicture

Aurangabad News : बारुण में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

Aurangabad News : और दो बेटे हुए गिरफ्तार, भेजे गये जेल, भारी मात्रा में शराब जब्त

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 13, 2025 9:45 PM
an image

बारुण. शराब बनाने व बेचने को लेकर लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बारुण पुलिस ने एक मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. भारी मात्रा में नकली शराब, खाली बोतल, स्टीकर सहित शराब बनाने व पैकिंग करने वाले उपकरणों को जब्त किया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक धंधेबाज को नामजद आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस बंका बिगहा पिठनुआ गांव में पहुंची. पुलिस टीम को देखते ही तीन लोग भागने लगे, जिन्हें जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गये लोगों में आशा देवी, मनोज राम व प्रमोद कुमार शामिल हैं. तीनों उक्त गांव के रहने वाले थे. पूछताछ के क्रम में तीनों ने बताया कि वे अपने घर में देशी शराब का निर्माण करते है. टनाका नाम से झारखंड का स्टिकर चिपकाकर बेचते है. यह कार्य थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी महेंद्र सिंह द्वारा करवाया जाता है. पकड़े गये व्यक्तियों की जब घर की तलाशी ली गयी, तो झारखंड द्वारा निर्मित टनाका देशी शराब के नाम से तीन सौ एमएल का एक हजार बोतल जब्त किया गया. इसके अलावे दो सौ की संख्या में खाली बोतल, पांच लीटर स्पिरिट शराब, शराब पैक करने वाला मशीन, ढक्कन सील करने वाला स्टिकर, टनाका नाम से बोतल पर चिपकाने वाला रैपर सहित अन्य सामान बरामद किये गये. एक पल्सर बाइक भी बरामद किया गया है. वैसे उस बाइक की रजिस्ट्रेशन नंबर जांच की गयी तो किसी दूसरे बाइक का नंबर निकला. गिरफ्तार आशा देवी, प्रमोद कुमार व मनोज राम तीनों एक ही परिवार के सदस्य है और मां- बेटे है. पूछताछ में यह भी बताया कि महेंद्र सिंह द्वारा ही शराब बनाने वाला उपकरण दिया जाता है. शराब बनवा कर बेचवाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नकली शराब बनाने व बेचने के मामले में तीनों को जेल भेज दिया गया है. महेंद्र सिंह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version