Aurangabad News : मेला से लौटने के दौरान पुलिस के साथ दुर्व्यवहार
Aurangabad News: मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार
अंबा. अंबा थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी पर हमला करने मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी पीटीसी पंकज कुमार ने दर्ज करायी है, जिसमें दो युवकों पर पुलिस के साथ मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाया गया है. बताया कि पीटीसी पंकज कुमार, सिपाही सुमित कुमार निषाद व बिहार होमगार्ड के रवि कुमार कल्पवृक्ष धाम परता में कार्तिक पूर्णिमा के मेले में ड्यूटी के लिए गये थे. मेला समाप्ति के बाद वे लोग दो बाइक से थाना लौट रहे थे. उत्तर कोयल नहर के ढूंढा पुल के पास एनएच 139 सड़क की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति को सिगरेट पीते हुए देखकर उनकी जांच के लिए उन्हें रोका गया. इस पर बाइक पर सवार युवक पुलिस पर भड़क गये व गाली गलौज मारपीट करने लगे. घटना की नजाकत को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना थाने के अधिकारियों को दी. अंबा थाना पुलिस का गश्ती दल वहां पहुंचकर उक्त युवकों को हिरासत में लेने का प्रयास करने लगा. अन्य पुलिस को आते देख वे सभी लोग भागने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. हिरासत में लिये गये युवकों में कुटुंबा थाना क्षेत्र के एरका गांव का पुरुषोत्तम कुमार तथा नयन कुमार हैं. अंबा थाना में कांड संख्या 265/ 24 दर्ज कर गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि परता लौटते वक्त पुलिस कर्मियों के साथ उपरोक्त घटना हुई है. प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है