profilePicture

Aurangabad News : चेक डैम निर्माण में लगे पोकलेन में नक्सलियों ने लगायी आग

Aurangabad News:वन विभाग करा रहा गिधवा नाो पर निर्माण, जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 10:54 PM
an image

मदनपुर.

वन विभाग द्वारा गिधवा नाला पर निर्माण कराये जा रहे चेक डैम में लगे एक पोकलेन मशीन को नक्सलियों द्वारा जलाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पोकलेन मशीन पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना मंगलवार की देर रात की बतायी जाती है. वैसे घटना की सूचना मिलते ही अभियान एएसपी देवेश मिश्रा, सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार व सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस संबंध में अभियान एएसपी ने बताया कि बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे सूचना मिली कि मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमगा पंचायत के गिधवा नाला में वन विभाग द्वारा चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी गयी है. हालांकि, यह कहना अभी मुश्किल है कि आग नक्सलियों ने लगायी या फिर असामाजिक तत्वों ने फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पोकलेन मशीन झारखंड के हजारीबाग निवासी सुरेंद्र यादव की बतायी जाती है. चालक रंजीत कुमार यादव ने बताया कि वह हमेशा कार्य समाप्त कर पोकलेन मशीन को पहाड़ के नीचे उतारकर चिलमी गांव में लगाता था, लेकिन मंगलवार को ब्रेक डाउन हो जाने की वजह से नीचे नही उतार पाया.बुधवार की सुबह 11 बजे जाकर देखा तो पाया कि, उसका पोकलेन मशीन जला हुआ है.इसकी सूचना उसने मदनपुर थाना व अपने मालिक को भी दी. इस मामले में सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि, जो भी कंस्ट्रक्शन कम्पनी रोड या चेक डैम निर्माण में काम लगाए हुए है उन्हें सख्त निर्देशित किया गया है कि, जेसीबी,पोकलेन मशीन या कोई भी मशीन हो तो लंगूराही या तरी कैंप मे लगाएं या फिर जहां सुरक्षित जगह वहां लगाएं. चालक ने पोकलेन मशीन को मंगलवार की रात पहाड़ के ऊपर गिधवा नाला में छोड़ कर चला था, जिसमे किसी ने आग लगा दी है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. बहुत जल्द इस घटना का उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version